Khandwa news: खंडवा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसा गया परिवार, 4 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया
Khandwa Junction railway station: मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर लिफ्ट खराब होने के बाद एक परिवार के पांच सदस्य फस गए. लिफ्ट से उन्हें चार घंटे बाद निकाला जा सका.
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर बने पैदल पुल में लगी लिफ्ट खराब होने से एक ही परिवार के 4 सदस्य उस में फस गए. स्थानीय मैकेनिकों की मदद से उन्हें निकालने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए. गनीमत रही कि लिफ्ट में हवा आने जाने की व्यवस्था थी. लिफ्ट में फंसे परिवार ने रेलवे अधिकारियों और परिवार वालो से मदद मांगी, उन्हें लिफ्ट में किसी तरह बिस्किट और पानी पहुंचाया गया. बुराहनपुर से लिफ्ट मैकेनिक के आने के बाद सुबह लगभग 7 बजे से फंसे परिवार को 10.30 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया.
खंडवा के परिजनों को बुलाया
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक से एजाज कुरैशी और सना क़ुरैशी अपने एक और चार वर्ष के बच्चों के साथ खंडवा रेलवे स्टेशन पर उतरे. यहां पर लगी लिफ्ट में सवार होकर बाहर जाने लगे. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 5 लिफ्ट खराब हो गई. परिवार बीच में ही फंस गया. घबराए परिवार ने लोगों को आवाज लगाई पर किसी को भी सुनाई नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने खंडवा निवासी परिजनों को फोन लगाकर बुलाया. वह लोग आए और रेलवे प्रबंधन को इसकी सूचना दी. इसके बाद से उन्हें निकालने का प्रयास किया . एजाज़ खंडवा में एक गमी में शामिल होने आए थे. लेकिन वह खुद लिफ्ट में फंस गए. स्टेशन पर मौजूद स्थानीय मैकेनिक ने लिफ्ट को सही करने का प्रयास किया. लेकिन वह सही नहीं हो पाई. फिर बुरहानपुर से मैकेनिक को खंडवा बुलाया गया. उसके बाद लिफ्ट सही हो पाई. और उसमें फंसा परिवार सुरक्षित बाहर आ सका.
गमी में शामिल होने आया था परिवार
एज़ाज़ ने बताया कि वह महारष्ट्र के नासिक में रहते है. खंडवा एक गमी में शामिल होने आए थे. जल्दी के चक्कर में लिफ्ट का सहारा लिया. लेकिन लिफ्ट बीच में ही अटक गई. हमने बहुत आवाज़े लगाई लेकिन कोई ने नही सुना.फिर खंडवा स्थित परिजनों को फोन कर जानकारी दी. साथ ही लिफ्ट में अंकित नंबरों पर संपर्क किया. लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई मैकेनिक नहीं होने से वह लिफ्ट में 3 से 4 घंटे फंसे रहे. परिजनों को सूचना देने पर वह लोग समय पर आ गए साथ ही रेल पुलिस ने भी उन्हें हिम्मत दी. हमे लिफ्ट में पानी और बिस्किट पहुंचे .रेलवे पुलिस के एएसआई एस एल गुर्जर ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे और लिफ्ट में फंसे परिवार का रेस्क्यू शुरू किया. हमने बुराहनपुर से लिफ्ट मैकेनिक को तुरंत बुलाया. मैकेनिक ने आकर लिफ्ट को फिर से सही कर दिया. परिवार पूरी तरह सुरक्षित है.