Khandwa News: किसान नेता शिवकुमार कक्काजी की चेतावनी, MSP को लेकर कह दी ये बात
Khandwa News: राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार कक्काजी (Shiv Kumar Kakkaji) ने आज खंडवा में घोषणा की कि अब एमएसपी (MSP) के लिए तीन कृषि कानूनों से भी बड़ा आंदोलन करेंगे.
![Khandwa News: किसान नेता शिवकुमार कक्काजी की चेतावनी, MSP को लेकर कह दी ये बात Khandwa News Shiv Kumar Kakkaji says protest will be bigger for MSP than farm laws ANN Khandwa News: किसान नेता शिवकुमार कक्काजी की चेतावनी, MSP को लेकर कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/0ed5b24c1c1292fa3a0e64e74622a3f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khandwa News: राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष और किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्य शिवकुमार कक्काजी (Shiv Kumar Kakkaji) आज खंडवा पहुंचे. उन्होंने घोषणा की कि अब एमएसपी (MSP) के लिए तीन कृषि कानूनों से भी बड़ा आंदोलन करेंगे. हालांकि, इसका तरीका गांधीवादी ही रहेगा. कक्काजी ने प्रदेश के कृषि मंत्री पर कड़ा प्रहार करते हुए विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है जब भी कृषि मंत्री बनता है तो 'महामूर्ख' ही बनता है. उन्होंने पंजाब और यूपी चुनाव को भी प्रभावित करने के संकेत दिए.
कक्काजी ने कहा कि 3 कानूनों के खिलाफ जब आंदोलन की शुरुआत हुई थी, तब देश में कोरोना फैल रहा था. ट्रेन बंद होने की वजह से देश के सीमित प्रदेशों के किसानों को बुलाया गया था. लेकिन, अब एमएससी के खिलाफ आंदोलन में पूरे देश के किसान दिल्ली को चारों तरफ से घेरेंगे.
सीएम को लेकर क्या कहा?
मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कक्काजी ने कहा कि पहली बात तो किसान का बेटा नहीं हैं. उनके पिताजी शिक्षक थे. उनके समय नकली बीज, नकली खाद और यूरिया की कमी से किसान परेशान हो रहे हैं. कक्काजी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे और अपराध दर्ज नहीं होने पर भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. कक्काजी ने नकली खाद, नकली बीज और अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री को पता नहीं कि कितना बीज चाहिए और प्रेस के सामने आकर रटारटाया आंकड़े बताते हैं.
कृषि मंत्री पर विवादित बयान, कहा-प्रदेश का दुर्भाग्य
इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे पर बयान देते हुए कहा कि भारत एक संवेदनशील देश है और यहां विभिन्न जाति, धर्म के लोग एक गुलदस्ते की तरह रहते हैं. इस देश में हिंसा की कोई जगह नहीं है. लेकिन, आजादी के 70-72 साल में अब ऐसा लग रहा है कि यहां गोडसे का दौर चल पड़ा है. गोडसे के इस दौर में मैं गांधी के साथ हूं. कालीचरण की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान को उन्होंने दिशाहीन करार दिया.
Congress Marathon Rally: बरेली में कांग्रेस की मैराथन रैली में मची भगदड़, कई छात्राएं घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)