Viral Video : साधु से मारपीट और जटा काटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
MP News: एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक साधु से मारपीट के मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस फरियादी के तौर पर साधु को ढूंढ रही है, ताकि युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए.
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक साधु के साथ अमानवीयता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक साधु को पीटते हुए उसकी जटा काटी जा रही है. बताया जा रहा है कि खंडवा के रेणुका रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे ने साधु को घसीट-घसीटकर पीटा. इतना ही नहीं, उसने गाली देते हुए नाई की दुकान पर ले जाकर साधु के बाल (जटा) भी काट दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान लोग वहां तमाशबीन बने खड़े रहे. किसी ने भी साधु को बचाने का प्रयास नहीं किया. पुलिस ने इस मामले में वीडियो में नजर आ रहे युवक को हिरासत में ले लिया है.
तमाशाबीन बने रहे लोग
इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि युवक पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कब और कहां का है मामला
पता चला है कि मामला रविवार का है. पटाजन में साप्ताहिक हाट में एक साधु भिक्षा मांग रहा था. तभी वहां रेणुका रेस्टोरेंट के संचालक रामदास गौर का बेटा प्रवीण गौर पहुंच गया. उसने साधु के बाल पकड़े और घसीटते हुए मारपीट शुरू कर दी. हालांकि घटना की वजह किसी को पता नहीं चल सकी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया लेकिन वह नहीं माना. वह साधु को लेकर एक नाई की दुकान पर पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारी ने जटा काटने से मना कर दिया. नाई के मना करने के बाद युवक ने खुद कैंची उठाई और साधु की जटा काट दी. बाद में किसी तरह साधु युवक के चंगुल से छूटकर भाग गया.
खालवा थाना के टीआई परसराम डाबर के मुताबिक साधु से मारपीट के मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस फरियादी के तौर पर साधु को ढूंढ रही है, ताकि युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार की जाए. उन्होंने कहा कि साधु नहीं मिलता है तो शासन स्तर पर करवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें
Indore News: इंदौर में कोरोना से 80 साल की महिला की मौत, एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराई गई थी