ओंकारेश्वर मंदिर में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर बैठे बच्चे का वीडियो वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला
Khandwa News: खंडवा के ओंकारेश्वर में एक बीमार बच्चा ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मंदिर में दर्शन करने आया. बच्चा बेंगलुरु से आया है और एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है.
Omkareshwar Temple News: खंडवा में स्थित तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर से एक वीडियो को वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मासूम बच्चा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर मंदिर परिसर में बैठा हुआ नजर आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में बैठा हुआ बच्चा बेंगलुरु से आया हुआ एक श्रद्धालु है, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद भगवान भोले के दर्शन करने ओंकारेश्वर पहुंचा था.
बताया जा रहा है कि अपने परिवार के साथ बेंगलुरु से ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकार के दर्शन करने 7 वर्षीय तपन ओंकारेश्वर पहुंचा था. दरअसल तपन एक अज्ञात बीमारी से ग्रसित है. जिसके चलते उसे 24 घंटे ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे रखा जाता है. तपन को इस तरह मंदिर परिसर में देख हर कोई दंग रह गया.
खंडवा: तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में एक बच्चा बेंगलुरु से पहुंचा जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद भगवान भोले के दर्शन करने ओंकारेश्वर पहुंचा था। दरअसल तपन एक अज्ञात बीमारी से ग्रसित है। जिसके चलते उसे 24 घंटे ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे रखा जाता है। #khandwa pic.twitter.com/e9a9k5MgSv
— Shaikh Shakeel (@Shaikh0733) July 12, 2024
भोलेनाथ के दर्शन कर तपन के लिए की है प्रार्थना
जब लोगों ने उसके परिवार से बात की तो उन्होंने बताया कि वह ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने या आए थे, उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर तपन के लिए प्रार्थना की है कि वह जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाए और वह सामान्य रूप से अपना जीवन जी सके, इस दौरान जब तपन को मंदिर प्रबंधन के लोगों ने देखा तो उन्होंने पूरे परिवार की मदद कर उन्हें सुलभ तरीके से दर्शन भी कराए.
बेहतर स्वास्थ्य की कामना की
तपन के साथ बेंगलोर से आए उसके पिता ने कहा कि वह आज भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने बेंगलुरु से ओम्कारेश्वर आए थे. तपन को एक गंभीर बीमारी है. जिसके चलते उसे इस तरह से ऑक्सीजन पर रखना पड़ता है. उन्होंने मंदिर ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने हमारी तकलीफ को समझते हुए हमें अच्छे से दर्शन करवाए. तपन के पिता ने बताया कि उन्होंने भगवान ओंकारनाथ से अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य ने सीएम मोहन यादव को दी नसीहत? जयवर्धन सिंह ने किया समर्थन