MP News: खंडवा में दिल्ली-मुंबई रूट पर पटाखों के ब्लास्ट से खलबली मच गई. घटना सागफाटा-डोंगरगांव रेलवे स्टेशन के बीच की है. ब्लास्ट के समय जम्मू-कश्मीर स्पेशल ट्रेन कर्नाटक जा रही थी. पटाखा में ब्लास्ट की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर आरपीएफ और अन्य जांच एजेंसियों को भेजा गया है. कुछ कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है.


रेलवे ने घटना को को बेहद संवेदनशील बताया है. बताया जा रहा कि 18 सितंबर को करीब 2.30 बजे सागफाटा-डोंगरगांव रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली-मुंबई रूट पर जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही स्पेशल ट्रेन गुजरने के दौरान अचानक पटाखा विस्फोट आवाज सुनाई दी.


सागफाटा स्टेशन पर लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को मेमो दिया. सागफाटा में जम्मू कश्मीर कर्नाटक स्पेशल ट्रेन रुकती नहीं है. लेकिन घटना की जानकारी देने के लिए कुछ देर ट्रेन को रोका गया. भुसावल स्टेशन मैनेजर को भी शिकायत दर्ज करवाई. आरपीएफ से लेकर पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही हैं. कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बोलने से बच रहे हैं. मामले में गोपनीय जांच की बात कही जा रही है. कार्रवाई और जांच को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है.




दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पटाखों के ब्लास्ट से मचा हड़कंप


दिल्ली मुंबई रूट पर स्पेशल ट्रेन के चालक को रेल की पटरी पर विस्फोटक की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर चालक ने ट्रेन को रोककर सूचना स्टेशन मास्टर को दी. घटना की जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. चालक ने भुसावल जंक्शन पर रिपोर्ट की. मौके पर सतर्कता विभाग, रेलवे पुलिस, एटीएस जांच करने पहुंची है. फिलहाल अधिकारी मीडिया को जानकारी नहीं दे रहे हैं. आशंका जताई जा रही  है कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में भी ट्रेन को बेपटरी करने की नाकाम कोशिश की गई है. 


ये भी पढ़ें-


हर साल 50 करोड़ से ज्यादा के लड्डू बेचती है महाकालेश्वर मंदिर समिति, कलेक्टर की रहती है निगरानी