एक्सप्लोरर
Khandwa News: पैसे डबल करने के चक्कर में किसान को ठगा, घर जाकर पेटी खोली तो निकले गोभी-बैगन और फूल
Khandwa News: खंडवा में एक किसान को बाबा ने पैसे डबल करने का लालच दिया और उसे पेटी में साढ़े तीन लाख रुपये देने के लिए कहा. घर जाकर पेटी खोलने पर अंदर सब्जियां और फूल निकले.
![Khandwa News: पैसे डबल करने के चक्कर में किसान को ठगा, घर जाकर पेटी खोली तो निकले गोभी-बैगन और फूल khandwa police arrested fraud baba gang who claimed money double with tantra mantra ann Khandwa News: पैसे डबल करने के चक्कर में किसान को ठगा, घर जाकर पेटी खोली तो निकले गोभी-बैगन और फूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/48db42ee64d4dfce9a4b836ed8b2e6fc1717063034421694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
खंडवा पुलिस ने गिरफ्तार किया ठगी बाबा के गिरोह का
Source : उमेश भारद्वाज
Khandwa Crime News: पैसे डबल करने के चक्कर में एक किसान ठगी का शिकार हो गया. उसने बाबा पर भरोसा किया और साढ़े तीन लाख रुपये एक पेटी में रखकर बाबा को दे दिए. बाबा ने पेटी किसान को वापस की और कहा कि घर जाकर ही खोलना.
किसान ने ठीक वैसा ही किया, लेकिन जब घर जाकर पेटी खोली तो उसमें डबल रुपये के बजाए गोभी-बैगन और फूल निकले. मामले में किसान ने पुलिस से शिकायत की और बाबा अब जेल की हवा खा रहे हैं.
ये है पूरा मामला
इंदौर संभाग के खंडवा में ठगी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां तांत्रिक के भेष में बहरूपिया लोगों से ठगी कर रहे हैं. ये ठग लोगों को रुपये दोगुना करने का लालच देते हैं और उन्हें अपना शिकार बनाता हैं. पंधाना पुलिस ने एक केस में पीड़ित किसान की शिकायत पर ऐसे ही तीन ठगों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला है.
इंदौर संभाग के खंडवा में ठगी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां तांत्रिक के भेष में बहरूपिया लोगों से ठगी कर रहे हैं. ये ठग लोगों को रुपये दोगुना करने का लालच देते हैं और उन्हें अपना शिकार बनाता हैं. पंधाना पुलिस ने एक केस में पीड़ित किसान की शिकायत पर ऐसे ही तीन ठगों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि बड़वानी के ईनायकी गुड़ा में रहने वाले किसान शांतिलाल करीब 3 महीने पहले सेंधवा आया था. यहां बाजार में उसे तांत्रिक के वेष में ठग सूरज बाबा के गुर्गे मिले, जो शिकार को पकड़कर बाबा के पास लाने का काम किया करते थे.
लोग उस पर करने लगें भरोसा
शांतिलाल से रैकेट के सदस्यों ने कहा कि यही पास ही में डुल्हार फाटा पर झोपड़ी में एक सूरज बाबा हैं जो रुपए डबल करके दे देते हैं. इतना सुनने के बाद शांतिलाल से रहा नही गया और वह उस झोपड़ी में जा पहुंचा. यहां तांत्रिक बाबा पूरी तैयारी से बैठा था और अपने आसपास का माहौल भी इतना जोरदार बना रखा था कि लोग उस पर भरोसा करने लगें.
रुपये हो चुके थे डबल
फर्जी तांत्रिक ने दिखावे और भरोसे को मजबूत करने के लिए अपने यहां अपनी ही गैंग के अन्य लोगों को आम नागरिक बनाकर बैठा रखा था और उनके साथ शांतिलाल को बेवकूफ बनाने का खेल शुरू कर दिया. बाबा ने दिखावे के लिए अपनी ही गैंग के एक आदमी से रुपये लिए और पेटी पर तांत्रिक क्रिया करने का नाटक किया. बाद में पेटी खोली तो रुपये डबल हो चुके थे.
....तो बाबा नहीं होगा जिम्मेदार
ये सब देखकर लोग बाबा के जयकारे लगाने लगे और शांतिलाल को बाबा पर पूरा भरोसा हो गया. उसने बाबा को डबल करने के लिए अपनी गाढ़ी कमाई के साढे तीन लाख रुपये निकाल कर दे दिए. बदले में बाबा ने पेटी शांतिलाल को सौंपी और कहा कि इसे घर जाकर ही खोलना रुपये डबल हो जाएंगे. अगर इसे बीच में ही खोला तो बाबा जिम्मेदार नहीं होगा.
पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ
शांतिलाल खुशी खुशी पेटी लेकर घर चल दिया. घर जाकर उसने पेटी खोली पर पेटी खोलते ही वह हक्का बक्का रह गया. पेटी में डबल हुए रुपये के बजाए सब्जी और फूल निकले. ये देखकर वह घबराया और मामले की पुलिस से शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सूरज बाबा, रुबाब गिरी और ज्ञाना गिरी निवासी डुल्हार फाटा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)