Khandwa Girl Suicide Case: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक 16 साल की नाबालिग युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. युवती के संदिग्ध परिस्थियों में आत्महत्या करने की असली वजह जानकार परिजनों में हड़कंप मच गया. मृतका के पिता की तबीयत अक्सर खराब रहती है, परिजनों को लगा शायद उसने पिता के स्वास्थ्य को देखकर मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या किया है. युवती के मोबाइल के सोशल मीडिया अकाउंट से हुई चैट ने आत्महत्या के वजह का पता चलने पर परिजन दंग रह गये. 


मृतका को उसी के गांव के पुजारी का बेटा लगातार फोन पर आपत्तिजनक चैटिंग करते हुए धमकाता था. आरोपी खुद भी पुजारी है. इसका खुलासा होने के बाद परिजन थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, जहां कार्रवाई नहीं होने पर वे जिला पुलिस अधीक्षक से मिल कर शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये पूरा मामला खंडवा के पिपलोद थाना क्षेत्र का है. जहां 29 अगस्त को एक 16 साल की युवती ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था. युवती के पिता की लगातार तबियत खराब रहने की वजह से पूरा परिवार मानसिक तनाव में था. 


आरोपी पर परिजनों ने लगाया ये आरोप


परिजनों को लगा कि बेटी ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या जैसा संगीन कदम उठाया है, मौत के दो दिन बाद जब युवती का मोबाइल चेक किया गया तो इंस्टाग्राम पर गांव के ही एक पुजारी पवित्र सिटोके से हुई युवती की चैटिंग सामने आई. इस चैटिंग में पुजारी युवक लड़की को आपत्तिजनक गालियां देते हुए उसे धमका रहा था. परिजनों का कहना है कि पुजारी की धमकी और उकसाने की वजह से ही उनकी बेटी तनाव में थी और उसने आत्महत्या कर लिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. 


इंस्टाग्राम चैट से हुआ खुलासा


मामले की शिकायत को लेकर युवती के परिजन खंडवा पुलिस अधीक्षक से भी मिले और उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया. परिजनों ने आरोपी पवित्र सिटोके की इंस्टाग्राम पर मृतका के साथ हुई चैटिंग भी दिखाई. इंस्टाग्राम पर आरोपी ने हथियार के साथ फोटो भी पोस्ट की है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी भले ही पुजारी है लेकिन उसकी हरकतें असामाजिक तत्वों जैसी हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने तत्काल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. 


परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग


मृतका युवती के पिता नरेंद्र टैक्सी ड्राइवर हैं, वे अक्सर बाहर रहते हैं. पिछले कुछ महीने से उनकी तबीयत खराब होने और महंगे इलाज के कारण युवती का पूरा परिवार तनाव में था. मृतका की तीन बहनें हैं. परिजनों के मुताबिक, आत्महत्या करने वाली युवती पढ़ाई में बहुत होशियार थी. इसके अलावा घर का पूरा काम भी वही संभालती थी. युवती के अचानक आत्महत्या करने से उसका पूरा परिवार सदमें है. पीड़ित परिजनों ने आरोपी पुजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: बीजेपी ने हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम किए लगभग तय, 35 सीटों के लिए दूसरी लिस्ट जल्द