Khandwa Accident: ड्यूटी पर जा रहे 3 वनकर्मियों की सड़क हादसे में मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार
Madhya Pradesh News: हादसे में कार सवार 3 फॉरेस्ट कर्मियों की मौके पर मौत हो गई. तेज रफ्तार में चल रही कार संतुलन बिगड़ने से पेड़ से टकरा गई.
MP Road Accident News: मध्य प्रदेश के खंडवा में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. ड्यूटी पर जा रहा वनकर्मी हादसे के शिकार हो गए. तेज रफ्तार कार से पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर तीन वनकर्मियों की मौत हो गई. इस हादसे में एक वयक्ति घायल हो गया जिसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया.
ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
खंडवा में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में कार सवार 3 फॉरेस्ट कर्मियों की मौके पर मौत हो गई. तेज रफ्तार में चल रही कार संतुलन बिगड़ने से पेड़ से टकरा गई. यह घटना पिपलोद थाने के अंतर्गत आने वाले कुमठा गांव में हुआ. कार में सवार वनकर्मी सूर्यकांत मेहरा, हिमांशु वर्मा और जगदीश मारू की घटनास्थल पर मौत हो गई. तीनों मृतक वन विभाग में पदस्थ थे. इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है.
पिपलोद थाने के टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दुर्घटना बहुत ही गंभीर थी. ऐसा लगता है कि वाहन तेज गति से चल रहा था. मौके पर तीन लोगों की मौत हुई है. एक व्यक्ति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया.
बता दें कि कुछ दिन पहले इंदौर-इच्छापुर हाइवे-27 पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों से खचाखच भरी एक बस खंडवा से इंदौर की ओर आ रही थी, जैसे ही बस धनगांव और सनावद के बीच स्थित भूतिया नदी के पुल पर पहुंची, बस ड्राइवर ने बस पर से अपना नियत्रंण खो दिया और बस नदी में जा गिरी. बस में करीब 40 यात्री सवार थे जिनमें से एक स्कूल शिक्षिका सहित दो लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः Jabalpur Road Accident: सड़क पर दर्द से तड़प रहे युवक को नहीं मिली एंबुलेंस, लोगों ने JCB से पहुंचाया अस्पताल