Khandwa News:मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के शिवरिया (Shivriya) टाउनशिप में तैनात एक एसआईएसएफ (SISF) के जवान ने सर्विस गन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मुंदी थाने और बीड़ चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है.  अनुज सिंह पत्नी और दो बच्चे के साथ शिवरिया टाउनशिप में रह रहा था. दो दिन पहले ही वह पत्नी और बच्चों को मायके छोड़कर आया था.


भिंड का रहने वाला था जवान
पुलिस के अनुसार एसआईएसएफ का जवान अनुज सिंह भदोरिया भिंड का निवासी था. वह सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के  शिवरिया टाउनशिप में एफ ब्लॉक के 24 नंबर क्वार्टर में रहता था. वह रात 12 बजे ड्यूटी पर जाने वाला था. इसके लिए उसे ऑफिस से राइफल इश्यू कर दी गई थी. उसी राइफल से उसने खुद को ही गोली मार ली.


परिजन भी पहुंचे मौके पर 
पुलिस को सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस टीम की निगरानी में कमरे को खोला गया, जिसके बाद परिवार वालों को घटना की सूचना दी गई. सुबह इस घटना की खबर से थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जवान के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फॉरेंसिक टीम ने कमरे का निरीक्षण कर जांच की.


मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि एसआईएसएफ जवान अर्जुन सिंह भदोरिया ने अपनी सर्विस गन से जबड़े के पास गोली चलाई थी, जो ​सिर को चीरती हुए दीवार में जा घुसी थी. मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन में दो दिन पहले ही अपनी पत्नी और बच्चों को अपने घर भिंड छोड़ कर आया था. पुलिस का मानना है कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद कारण हो सकता है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें: MP Crime: आगर मालवा में पति और पत्नी के बीच विश्वास के डोर टूटी, उठाया इतना बड़ा कदम