Khandwa News: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) विमान से खंडवा (Khandwa) हवाई पट्टी पर पहुंचे. बारिश के चलते पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विमान थोड़ी देर से खंडवा पहुंचा. इसके बाद हवाई पट्टी से धीरेंद्र शास्त्री का काफिला खंडवा जिले के हरसूद की ओर रवाना हो गया. जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम होना है. वहीं, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन का विरोध करते हैं वे रावण के खानदान से हैं.
अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन वह अपने श्रद्धालुओं को कथा सुनाएंगे तो वही रविवार को बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगेगा. जिसमें लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं और परेशानियों का हाल पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जानेंगे. सड़क से गुजरते वक्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपना काफिला बीच में रोक दिया. बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने के लिए खड़े थे. धीरेंद्र शास्त्री के काफिले में कई गाड़ियां मौजूद थीं.
सनातन की जागृति के लिए आया हूं- धीरेंद्र शास्त्री
काफिला रोककर उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. सनातन धर्म को लेकर पिछले दिनों हुई राजनीति पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, '' भारत हिंदू राष्ट्र हो और सनातन की जागृति हो इसलिए हम यहां आए हैं.'' सनातन पर कटाक्ष करने वालों पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ''ये सब रावण के खानदान के हैं. ये बेचारे हैं.''
उदयनिधि के बयान से मचा था बवाल
दरअसल, पिछले दिनों डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना और मलेरिया से की थी. इसके साथ ही उन्होंने और भी विवादित बात कह डाली थी. जिसकी राजनीतिक गलियारे में चर्चा तो हो ही रही थी वहीं संत समाज ने भी इसका विरोध किया था. वहीं, इंडिया गठबंधन की घटक कांग्रेस ने इस बयान से किनारा कर लिया था.
य़े भी पढ़ें- Watch: 'देखना साइकिल कोई चोरी न कर ले', इंदौर कमिश्नर को अपने ही ऑफिस में क्यों सता रही ये चिंता?