Khandwa News: मासूम रेप पीड़िता के परिजन से मिलीं मंत्री उषा ठाकुर, बोलीं- ऐसे नर पिशाचों को चौराहे पर फांसी दो
Madhya Pradesh News: खंडवा के जसवाडी गांव के पास एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अपहरण करने के बाद रेप किया गया था. उन्होंने कहा कि समाज में नैतिक जागरण की आवश्यकता है.
MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में 4 साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले के बाद एमपी की अध्यात्म, संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) बच्ची के परिजन से मिलनें पहुंची. मंत्री ने परिजन को ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हम हरसम्भव मदद करेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे नरपिशाचों को तो चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए. इनका तो अंतिम संस्कार भी नहीं होना चाहिए. इनके शरीर को चील कौवों को खाना चाहिए.
4 साल की मासूम के साथ हुआ था रेप
खंडवा के जसवाडी गांव के पास एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अपहरण करने के बाद दुष्कर्म किया गया और अधमरा छोड़कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया. बालिका का खंडवा में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे इंदौर भेजा गया, जहां उसकी हालत अब ठीक है.
मंत्री उषा ठाकुर बच्ची के परिजनों से मिलने खंडवा पहुंची. उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम मानवता को शर्मसार करने वाला है. कोई दरिंदा छूटेगा नहीं, फांसी के फंदे पर पहुंचेगा. मध्य प्रदेश में 72 को फांसी की सजा हुई है लेकिन समाज में नैतिक जागरण की आवश्यकता है.
जानें क्या कहा मंत्री ने?
मंत्री उषा ठाकुर ने इस शर्मनाक घटना पर रोष जताते हुए कहा कि ऐसे नर पिशाचों पर सबकी निगाह होनी चाहिए. हम सभी गृहस्थ लोग है, ऐसे लोगों को हम निगाह से पहचान लेते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि वो नर पिचास पहले पीड़ित परिवार से खटिया मांग कर ले गया. बाद में बच्ची को उठा कर ले गया. जो यहां से खाट मांग कर ले गया फिर बेटी को उठा कर ले गया फिर उसके साथ दुर्व्यवहार कर उसे कचरे के ढेर में फेंक दिया. वो नशे में नहीं बल्कि होश में था.
उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से भी प्रर्थना की, हम ऐसे लोगों के लिए मृत्यु दंड तो कर चुके हैं उसके बाद भी इसके मन मे भय नहीं है. ऐसे नर पिशाचों को तो चौराहों पर फांसी देनी चाहिए उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाना चाहिए. लटके रहें और इनके शव को चील कौवे खाएं तब जाकर लोगो की रूह कांपे की वह बेटियों को हाथ ना लगाए.