Video: खंडवा का दिल दहलाने वाला वीडियो, सांड ने बुजुर्ग महिला को हवा में उछालकर पटका, हालत गंभीर
खंडवा में सड़क पर छुट्टा घूम रहा सांड अचानक बुजुर्ग महिला को सींग से उठाकर पटक देता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर ने नगर निगम की लापरवाही पर गुस्सा जताया है.
![Video: खंडवा का दिल दहलाने वाला वीडियो, सांड ने बुजुर्ग महिला को हवा में उछालकर पटका, हालत गंभीर Khandwa viral video of bull attacking elderly woman injured ANN Video: खंडवा का दिल दहलाने वाला वीडियो, सांड ने बुजुर्ग महिला को हवा में उछालकर पटका, हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/c11cf3f4ff592966d50a71b22227422b1660230965553129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bull Attack Video: मध्य प्रदेश के खंडवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सांड का आतंक देखा जा सकता है. पैदल जाती हुई बुजुर्ग महिला को सांड अचानक पीछे से हमला कर घायल कर देता है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने प्रशासन की जमकर आलोचना की. उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण आवारा पशु सड़क पर घूम रहे हैं और घटना को अंजाम दे रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक सांड पैदल जाती हुई महिला पर अचानक धावा बोल देता है. इतना ही नहीं महिला को सींग से उठाकर जमीन पर पटक देता है.
सड़क पर आवारा पशु से सावधान!
सांड यही नहीं रुकता बल्कि फिर से मारने के लिए आगे बढ़ता है. गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोग बेकाबू सांड को भगाकर महिला की जान बचाने में कामयाब होते हैं. खंडवा के सोशल मीडिया यूजर्स तरुण वर्मा ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि कल बुधवार शाम को मेरे घर के पास की घटना का वीडियो है. तरुण खंडवा में दुबे कॉलोनी के ओम चौक पर रहते हैं. उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हुई है. तरुण ने बताया कि महिला अपने घर वापस जा रही थी. तभी अचानक पीछे से सांड ने हमला कर दिया.
#mpnews #khandwa मध्य प्रदेश के खंडवा में एक महिला को सांड ने हमला कर घायल कर दिया सांड ने महिला को हवा में उछालकर पटक दिया, गंभीर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया #ViralVideo @ABPNews @abplive pic.twitter.com/Y4Rlo6QrL9
— Shiakh Shakeel (@shakeelkhandwa) August 11, 2022
सांड के आतंक का वीडियो वायरल
सांड ने महिला को अपनी सींग से फंसा कर हवा में उछाल दिया. सांड यहीं नहीं रुका बल्कि महिला पर हमला करते रहा. आसपास के लोगों ने दौड़ाकर सांड को भगाया तब जाकर महिला की जान बची. तरुण ने कहा कि महिला घटना के बाद अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. तरुण वर्मा बताते हैं कि घटना सिर्फ एक क्षेत्र की नहीं है. पूरे शहर में आवारा पशु सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं और आए दिन घटना को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि अकेले दुबे कॉलोनी में ही 5 से 6 आवारा सांड घूमते रहते हैं.
Indore News: इंदौर सेंट्रल जेल में नहीं बांधने दी गई राखी, बहनों का फूटा गुस्सा, किया चक्काजाम
खौफ से लोगों का जीना हुआ दुश्वार
उनके खौफ से लोगों का जीना मुश्किल हो गया. इस बार की घटना बेहद ही भयानक है क्योंकि बुजुर्ग महिला पर सांड ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम की लापरवाही के कारण पूरे क्षेत्र में आवारा पशु घूमते नजर आते हैं. नगर निगम की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है. सांड के हमले में घायल हुई महिला दुबे कॉलोनी की रहने वाली 85 वर्षीय सुगरा बी हैं. सुगरा बी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सांड के हमले में बुजुर्ग महिला घायल
परिजनों के मुताबिक महिला का आधा धड़ काम करना बंद कर चुका है. गरीब परिवार की महिला के पास रुपयों का अभाव है. सवाल है कि महिला का इलाज ठीक ढंग से कैसे होगा. हमले में घायल हुई महिला के दोनों बेटे मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. उन्होंने आवेदन पत्र तैयार कर नगर निगम कमिश्नर को देने की बात कही है. आवेदन पत्र में आवारा पशुओं को सड़क से हटाने की मांग की गई है. साथ ही घायल महिला के उपचार के लिए सहायता भी मांगी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)