Khandwa Viral Video: नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैंगबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में बुधवार की रात में निकले मुहर्रम (Muharram) के जुलूस के दौरान जब ताजियों को विसर्जन करने के लिए ले जाया जा रहा था, तब कथित तौर पर 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए गए. भीड़ में बुजुर्ग के साथ-साथ युवा भी थे. जलेबी चौक के पास जुलूस में मौजूद भीड़ ने कथित तौर पर 'सर तन से जुदा-सर तन से जुदा' के नारे लगाए, जिस समय यह नारे लगाए जा रहे थे, तब कई पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फिलहाल पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और पहचान के बाद मामला दर्ज करने की बात कह रही है. वीडियो को बुधवार को निकाले गए मुहर्रम के जुलूस का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग नारे लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो खंडवा के जलेबी चौक क्षेत्र का है. देर रात जब ताजियों को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था, उसी दौरान जलेबी चौक के पास कुछ युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Sagar Flood: सागर में बारिश ने किया बेहाल, 17 साल बाद बनी बाढ़ की स्थिति, मंत्री गोपाल भार्गव ने लिया जायजा
किसी ने नहीं की युवाओं को रोकने की कोशिश
वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि युवाओं की टोली नारे लगा रही है. इस दौरान युवा कथित तौर पर कह रहे हैं- 'गुस्ताख-ए-नबी एक ही सजा, सर तन से जुदा-सर तन से जुदा.' वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जिस वक्त नारेबाजी हो रही है, वहां पुलिस भी मौजूद है.
पुलिस बोली- लोगों की जा रही है पहचान
वायरल वीडियो को लेकर खंडवा नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद यादव ने बताया कि एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसकी हम जांच कर रहे हैं. वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है. वीडियो सही पाए जाने पर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा. आपको बता दें कि बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी के समर्थन करने पर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. उस समय जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें भी इसी तरह की नारेबाजी करते हत्यारे नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- Video: खंडवा का दिल दहलाने वाला वीडियो, सांड ने बुजुर्ग महिला को हवा में उछालकर पटका, हालत गंभीर