Khandwa News: प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म, नहीं पहुंची जननी एक्सप्रेस
मध्य प्रदेश के खंडवा में जननी एक्सप्रेस को फोन करने के बाद भी वह प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को लेने नहीं आई. जिसके बाद परिजनों ने बाइक पर बैठाकर अस्पताल तक ले जाने का निर्णय लिया.
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है. दरअसल, खंडवा के हरसूद क्षेत्र में एक गर्भवती महिला को 108 एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिलने के कारण सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म देना पड़ा, जबकि हरसूद मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और प्रदेश के वन मंत्री का क्षेत्र है. हालांकि प्रसव के बाद हरदा जिले के सिराली से खंडवा आ रही एक कार से जच्चा बच्चा को अस्पताल तक पहुंचाया गया.
सड़क पर कराया प्रसव
दरअसल, खंडवा जिले के हरसूद तहसील में दामजीपुरा ग्राम की महिला का प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया, लेकिन 108 एम्बुलेंस समय पर नहीं आई ऐसे में परिजनों ने गर्भवती महिला को अस्पताल तक बाइक पर ले जाने का निर्णय लिया. जब महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी उसे अधिक पीड़ा होने लगी. ऐसे में परिजनों में उसे सड़क किनारे ही लेटा दिया और राहगीरों से मदद की गुहार लगाई. रास्ते से गुजर रही कुछ ग्रामीण महिलाओं ने सड़क किनारे ही महिला का प्रसव कराया.
MP: 'हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करें और घरों में हथियार जरूर रखें', संत ज्ञाननाथ का विवादित बयान
नहीं आई 108 जननी एक्सप्रेस
गर्भवती महिला के ससुर सालक राम धुर्वे ने बताया कि लगभग एक घंटे से हम इसी प्रकार 108 जननी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं. 100 नंबर को भी फोन लगाया गया, लेकिन कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाई. महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी और हम लोगों का सब्र भी जवाब दे गया था. कोई भी आगे बढ़कर मदद नहीं करना चाह रहे थे. करीब एक घंटा महिला को लेकर रोड पर ही बैठे रहे और महिला ने वहां शिशु को जन्म दे दिया. प्रसव के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सिराली से खंडवा जा रही वैन को हाथ देकर रोका और मदद मांगी. कार सवार कन्हैया लाल पाराशर और नितिन जोशी पीड़ित महिला को गाड़ी में बैठा कर अस्पताल पहुंचाया.