MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में रविवार शाम एक युवक कोतवाली थाना परिसर में मौजूद मोबाईल टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़े युवक ने आरोप लगाए कि पुलिस उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर नहीं लिख रही है. जिससे परेशान होकर वह टावर पर चढ़ गया था. हालांकि वकील और पुलिस के समझाने के बाद युवक टावर से सुरक्षित नीचे उतर आया.
युवक की पत्नी ने दहेज प्रताड़णा और घरेलु हिंसा के तहत कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया था जिस पर पुलिस ने पति - पत्नी को बयान के लिए बुलाया था. बयान के बाद युवक पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करने पर अड़ गया जब पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह टावर पर चढ़ गया.
पति ने पत्नी पर लगाए ये आरोप
खंडवा के कोतवाली थाने में पारिवारिक विवाद के चलते पति - पत्नी को बयान दर्ज करने बुलाना पुलिस को ही भारी पड़ गया. दरअसल सूरजकुंड निवासी अरुण मिश्रा और उसकी पत्नी के बीच घरेलु विवाद चल रहा था. जिसके चलते उसकी पत्नी ने खंडवा के कोतवाली थाने में दहेज प्रताड़णा और घरेलू हिंसा के तहत कार्यवाई करने के लिए एक शिकायती आवेदन दिया था.
वहीं पति अरुण मिश्रा ने भी अपनी पत्नी के खिलाफ घरेलू सामान चोरी करने और किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध रखने की शिकायत की थी. पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने पति पत्नी दोनों को बयान दर्ज करने थाने बुलाया था लेकिन पति अरुण मिश्रा पत्नी पर चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए अड़ गया. जब पुलिस ने चोरी किये गए सामान के बिल मांगे तो वह पुलिस पर ही चिढ़ गया. इसी बात से खिन्न होकर वह कोतवाली थाने में बने मोबाईल टावर पर चढ़ गया.
गोवा में मजदूरी करता है पति
पति अरुण कुमार ने बताया कि वह खंडवा के सूरज कुंड का रहने वाला है और गोवा में रहकर मजदूरी करता था. जब वह घर पर नहीं था तो उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ चली गई और अपने साथ घर का सारा सामान भी ले गई. वह इसी बात की एफआईआर करना चाहता था लेकिन पुलिस उसकी शकायत दर्ज नहीं कर रही इस लिए वह टावर पर चढ़ गया था.
कोतवली थाने के इंचार्ज बी एल अटोदे ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते पति पत्नी को बयान दर्ज कराने थाने बुलाया गया था. विवाद में सुलह समझौता नहीं होने से युवक टावर पर चढ़ गया था. उन्होंने कहा कि युवक को समझाया गया कि जो भी वैधानिक कार्यवाई होगी वह की जाएगी, जिसके बाद युवक टावर से सुरक्षित नीचे उतर गया.
Indore में अब डिजिटल तरीके से की जाएगी पौधों की देखरेख, ऐप के माध्यम से होगी पेड़ों की सुरक्षा