MP Suicide: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में लॉकडाउन के बाद से कारोबार में गिरावट के चलते परेशान युवक ने अपनी मासूम बच्ची के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक राहुल खंडवा माता चौक का रहने वाला है. वह पहले पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था. बाद में उसने वापस आकर खरगोन (Khargone) के भीकनगांव में एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोली थी लेकिन व्यापार में घाटा आने के बाद से वह डिप्रेशन में था. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने कुएं से पिता-पुत्री की लाश को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


बेटी के साथ कुएं में कुद कर दी जान


राहुल सोलंकी खंडवा के माता चौक स्थित माली मोहल्ले का निवासी है. वह कल रात से घर पर नहीं पहुंचा. सुबह जब उसकी तलाश की गई तो हरसूद रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के पास कुएं में राहुल और उसकी 3 साल की बेटी सिया का शव मिला. माना जा रहा है कि राहुल ने अपनी बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली जिससे राहुल के परिवार में मातम पसर गया. दोनों के शवों को कुंए से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


परिजनों के मुताबिक राहुल सोलंकी व्यवसाय को लेकर तनाव में था लेकिन किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा था कि एक पढ़ा-लिखा युवक ऐसा कदम उठा लेगा. परिजनों के मुताबिक 20 सितंबर मंगलवार शाम को राहुल अपनी बेटी को लेकर घर से निकला था. काफी देर तक घर नहीं आया तो परिवार वालों ने तलाश भी की. बुधवार 21 सितंबर की सुबह घर से करीब दो किलोमीटर दूर एक कुंए में उसकी लाश मिली.



मृतक का परिवार आर्थिक रूप से था संपन्न


पुलिस के अनुसार मृतक राहुल के पिता रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं. राहुल भी पहले पुणे में साफ्टवेयर इंजीनियर था. शादी के बाद से खंडवा में रहने लगा. उसने भीकनगांव में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोली थी. लॉकडाउन के कारण उसे अपना धंधा बंद करना पड़ा. मृतक का परिवार आर्थिक रुप से संपन्न था.


खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एक दुखद सूचना मिली थी कि एक युवक कल से अपनी मासूम बेटी के साथ कहीं चला गया था. आज सुबह उस युवक और उसकी बेटी की लाश कुएं में मिली. उन्होंने बताया कि संभवतः उसने अपनी बेटी के साथ खुदकुशी कर ली. एसपी ने बताया कि हम ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है कि किन कारणों से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया गया.


Chhattisgarh Road Accident: यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस दीवार से टकराई, स्कूली बच्चों सहित 15 यात्री हुए घायल


Ambikapur News: सरगुजा में बदमाशों के हौसले बुलंद, सिगरेट जलाने से मना किया तो पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट