MP Politics: चुनाव से पहले सूबे की सियासत ने पकड़ा तूल, कांग्रेस नेता बोले- 'बीजेपी सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया'
मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में सियासत तेज हो गई है. इस सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने बीजेपी सरकार और शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों चुनावी रंग चढ़ने लगा है. बीजेपी की विकास यात्रा (Vikas Yatra) के जवाब में कांग्रेस पूरे प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा (Hath Se Hath Jodo Yatra) निकालकर अपने पक्ष में माहौल बना रही है. इसी सिलसिले में खरगोन के बड़वाह पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव (Congress Leader Arun Yadav) ने बीजेपी सरकार और शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) पर बड़ा हमला बोला है.
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में 2018 में आप ने कांग्रेस की सरकार बनाई थी. कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनी सरकार को बीजेपी के लोगों ने खरीद-फरोख्त करके हमसे छीन लिया. कांग्रेस नेता अरुण यादव ने विकास यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पिछले ढाई सालों में जो कुछ हो रहा है वह आपने विकास यात्रा में देखा है. विकास यात्रा में बीजेपी के जनप्रतिनिधि गांव में जा रहे हैं तो उन्हें खदेड़ कर गांव से बाहर कर दिया जा रहा है. इससे स्पष्ट होता है कि पिछले 20 सालों में बीजेपी की सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है.
https://twitter.com/ShakeelABP/status/1632091388404981760?t=qeloBkKACOevzOqHd6VqYw&s=19
CM शिवराज के नेतृत्व में दलालों की एक फौज तैयार: अरुण यादव
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दलालों की एक फौज तैयार है. हर स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है. कभी विधायकों को खरीद लेते हैं. कभी विधानसभा नहीं चलने देते हैं. उन्होंने जीतू पटवारी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे साथी जीतू पटवारी ने वहां कुछ सच्ची बात कही तो उन्हें निलंबित कर दिया. अब विधानसभा में सच्ची बात भी नहीं करने देते. हम अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष उसकी भी अनुमति नहीं देते. यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार चरम पर है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दल चुनाव के लिए अभी से अपनी जमीन तलाश कर रहे हैं. इधर कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस में गुटबाजी और नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर रही है.
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में भारतीय क्रिकेटरों की सुरक्षा में बड़ी चूक, सेल्फी लेने ड्रेसिंग रूम में घुसे दो युवक