Khargone Rain: खरगोन में नदी किनारे पिकनिक मना रहे थे लोग, अचानक आई बाढ़, बह गईं 13 कार
MP Rain: इंदौर से आए कुछ परिवार नदी में पानी कम होने के बाद किनारे पर पिकनिक मना रहे थे, तभी अचानक नदी में जल स्तर बढ़ गया. ऐसे में अचानक आई बाढ़ ने इन्हें संभलने का मौका ही नहीं दिया.
MP Rain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिससे कई इलाकों के जलमग्न होने की संभावना बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश में कई हिस्सों में भारी बारिश की सूचना प्राप्त हुई है. इसी बीच रविवार को राज्य के खरगोन (Khargone) जिले के बड़वाह के पास काटकूट नदी (Katkut River) में अचानक आई बाढ़ में 13 लग्जरी कारें डूब गईं. इनमें से 10 कारें बहकर काफी आगे चली गईं.
दरअसल एमपी के इंदौर से आए कुछ परिवार नदी में पानी कम होने के बाद किनारे पर पिकनिक मना रहे थे, तभी अचानक नदी में जल स्तर बढ़ गया. ऐसे में अचानक आई बाढ़ ने इन्हें संभलने का मौका ही नहीं दिया. इस दौरान सभी अपने सामान नदी में छोड़कर भाग गए. वहीं पानी के तेज बहाव में इनकी कारें और सामान तिनकों की तरह बह गए. घटना शाम 5 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें- Jabalpur News: पूर्व CM कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, कहा- नोटों के दम पर वोट खरीद रही है BJP
इसके बाद ग्रामीणों ने इन लोगों की मदद की. ट्रैक्टर और रस्सियों की मदद से नदी में फंसी कारों को निकाला. अच्छी बात ये रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं. पुलिस के अनुसार सुबह से इंदौर के रहने वाले कुछ परिवार के लोग महिलाओं और बच्चों के साथ पार्टी करने यहां आए थे. इसी दौरान ऊपरी क्षेत्र से अचानक नदी में पानी बढ़ गया. लोगों को कार निकालने का मौका नहीं मिला और 3 कारें बह गईं. कुछ गाड़ियां पानी में फंसी हुई थीं, जिनको ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला लिया गया.
ये भी पढ़ें- Indore News: गैंगरेप के मामले में 66 साल के बुजुर्ग को अग्रिम जमानत, महिला पर पैसों के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप