Khargone: मेले में मटका कुल्फी खाने से 55 लोग बीमार, इनमें 25 बच्चे शामिल, दो की हालत गंभीर
Food Poisoning: अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिलीप सेप्टा ने बताया कि अब तक 20 बच्चों और 10 अन्य लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. सभी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी.
Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन में धार्मिक मेले के दौरान कथित रूप से मिलावटी मटका कुल्फी खाने से 55 लोग बीमार पड़ गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दौलत सिंह चौहान ने बताया कि बीमारों में 25 बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कुल्फी के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.
डॉ. दौलत सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि मामला बीती बुधवार रात का है. बीमार पड़े ये 55 लोग जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर छतल गांव के एक मंदिर गए थे और मेले में जाकर मटका कुल्फी खाई थी. मटका कुल्फी बनाने वाला शख्स दिनेश कुशवाहा है.
दो बच्चों की हालत थी गंभीर, अब स्थिर
डॉक्टर चौहान ने कहा कि फूड पॉइजनिंग की वजह से पेट में दर्द, उल्टी और पेट खराब होने की शिकायत के बाद 55 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें 25 बच्चे शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि दो बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है.
30 लोगों को इलाज के बाद किया गया डिस्चार्ज
वहीं, अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिलीप सेप्टा ने बताया कि अब तक 20 बच्चों और 10 अन्य लोगों (यानी कुल 30 लोगों) को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. बाकी 15 जनों को प्रभावी उपचार देने के बाद जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
फूड पॉइजनिंग से बचने के उपाय
अगर घर पर कभी फूड पॉइजनिंग की समस्या से परेशान हों तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. वहीं, फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए आसपास सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसके अलावा, सादा भोजन खाएं और पेट का ध्यान रखें. सादे पानी की जगह आप ओआरएस ले सकते हैं. गर्मी में ये समसयाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं, इसलिए ध्यान दें कि ताजा खाना ही खाएं और काफी समय से बाहर रखे हुए भोजन का सेवन कम करें.
यह भी पढ़ें: MP Siyasi Scan: जब रातोंरात तख्तापलट कर गिरा दी गई कांग्रेस सरकार, जानें- किस नेता ने दिया था DP मिश्रा को झटका?