Watch: 90 लाख रुपये की जब्त शराब पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, वीडियो हो रहा वायरल
मध्य प्रदेश के खरगोन में प्रशासन ने 90 लाख रुपये की जब्त शराब पर बुलडोजर चलाया है. करीब 15 साल से अधिक पुराने 453 लंबित प्रकरणों की 33 हजार 900 लीटर शराब को नष्ट किया गया.
MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बार फिर बुलडोजर की कार्यवाही हुई है. इस बार बुलडोजर किसी मकान पर नहीं बल्कि शराब की बोतलों पर चलाया गया. दरअसल, आबकारी विभाग ने लगभग 90 लाख रुपये की जब्त शराब पर बुलडोजर चला कर नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई है. करीब 15 साल से अधिक पुराने 453 लंबित प्रकरणों में लाखों रुपये की कीमत की 33 हजार 900 लीटर शराब को नष्ट करने के लिए एक कमेटी गठित कर यह आदेश दिया गया था. शराब को नष्ट करने के लिए उसे टीचिंग ग्राउंड ले जाया गया. जहां शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया.
33 हजार 900 लीटर शराब की गई नष्ट
खरगोन शहर के टीचिंग ग्राउंड पर आबकारी विभाग ने 90 लाख की शराब पर बुलडोजर चलाया. कलेक्टर कोर्ट के नष्टीकरण के आदेश के बाद आबकारी विभाग ने 90 लाख रुपये कीमत की जब्त देशी और विदेशी शराब पर बुलडोजर चलाया. करीब 15 साल से अधिक पुराने 453 लंबित प्रकरणों में 90 लाख रुपये की कीमत की 33 हजार 900 लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया. कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम के कोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी के समक्ष एडीएम जेएस बघेल, सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में कार्रवाई की गई.
#खरगोन में फिर हुई #बुलडोजर की कार्यवाही, आबकारी विभाग ने 90 लाख की जब्त शराब नष्ट की @ABPNews @abplive pic.twitter.com/AWGSa5Y9nV
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) October 15, 2022
Congress President Election: थरूर ने गहलोत पर लगाया पक्षपात का आरोप, मधुसूदन मिस्त्री से हस्तक्षेप की मांग की
क्या कहा आबकारी सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने?
आबकारी सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया की खरगोन जिले में अवैध शराब आबकारी और पुलिस के द्वारा पकड़ी गई शराब को लेकर कलेक्टर न्यायालय के आदेशानुसार नष्टीकरण किया गया है. करीब 15 साल से अधिक पुराने 453 लंबित प्रकरणों में 90 लाख रुपये की कीमत की 33 हजार 900 लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया.