मानवता शर्मसार! खरगोन में अस्पताल के बाथरूम में नवजात को फेंका, एक दिन पहले हुआ था जन्म
Khargone News: अस्पताल के बाथरूम में नवजात फेंका हुआ मिला. बाथरूम गये 108 के पायलट ने नवजात बच्चे को रोते हुए देखा. पुलिस अब कलियुगी माता-पिता की तलाश में जुट गयी है.
MP News: खरगोन के सनावद में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. कल दोपहर अस्पताल के बाथरूम में नवजात शिशु फेंका हुआ मिला. मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिविल अस्पताल का है. बाथरूम गये 108 के पायलट ने नवजात बच्चे को रोते हुए देखा. उसने मामले की सूचना वरिष्ठ डॉक्टरों को दी.
डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को बाथरूम से उठाया. आनन फानन इलाज के लिए खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म एक दिन पहले हुआ था. नवजात शिशु को बाथरूम में फेंकने की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है.
108 के पायलट अजय मंडलोई ने मीडिया को बताया, " उन्होंने और उनके सहायक ने बाथरूम में नवजात बच्चे को रोते हुए देखा था. मामले की सूचना डॉक्टरों को तुरंत दी गयी. डॉक्टरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चे को बाथरूम से उठाया और इलाज के लिए खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बच्चे की जान अभी खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने बताया कि नवजात शिशु का इलाज किया जा रहा है.
अस्पताल के बाथरूम में मिला एक दिन का नवजात
पुलिस ने नवजात शिशु को बाथरूम में फेंके जाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चे को फेंकने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अभी तक नवजात शिशु का दावेदार सामने नहीं आया है. मामले में अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घटना की पूरी जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
पुलिस मामला दर्ज कर फेंकने वाले की तलाश में जुटी
नवजात शिशु को फेंकने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. माना जा रहा है कि माता-पिता को आर्थिक तंगी का सामना हो या संसाधनों की कमी और अशिक्षित होना भी हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-