Khargone Accident: खरगोन बस एक्सीडेंट में मृतकों का आंकड़ा 22 पहुंचा, दर्दनाक हादसे में पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी थी बस
Khargone Bus Accident: हादसे का शिकार हुई बस खरगोन के पास बोराड नदी में गिर गई. नदी पर पुल बना हुआ है, लेकिन बस एकाएक बेकाबू होकर नीचे जा गिरी. बस के गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई.
Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस एक्सीडेंट हुआ है जिसमें 22 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. खरगोन में एक बस नदी में जा गिरी जिससे उसमें सवार कई लोगों की मौत हो गई. खरगोन ठीकरी मार्ग पर यह हादसा हुआ है.पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया.
खरगोन हादसे में सीएम शिवराज ने किया मुआवजे का एलान
खरगोन सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया और तत्काल सहायता राशि का एलान किया. एमपी सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है. वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा. इसके अलावा, मामूली घायलों को 25 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के दिए निर्देश भी दिए हैं.
मामला खरगोन जिले के डोंगरगांव में मंगलवार सुबह 5.30 साढ़े बजे का है, जब यह हादसा हुआ. यात्रियों से भरी बस एक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. घटना की जानकारी होते ही मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए. वहीं, स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़े. ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं
इस सड़क हादसे की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. अभी प्रशासनिक अमला बचाव कार्य में जुटा हुआ है. रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने काम किया जा रहा है.
घटना में मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है कि इस घटना में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. पुल की रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में बस गिरी है 15 लोगों की मौत हो गई है और 20-25 लोग घायल हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: Cyclone Mocha: एमपी में तूफान 'मोचा' डालेगा कितना असर? कई जगह बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जान लें हाल