Khargone Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. वहीं एक पुलिसकर्मी घायल है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं जिनकी मृत्यु हुई है उन पुलिसकर्मियों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने का इंतजाम भी किया गया.


इस घटना के बाद पुलिस महकमें में शोक की लहर है. इधर जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री चंद्र गुप्ता मिश्रा ने मृतक पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त की. दरअसल, शुक्रवार को खरगोन में आयोजित सिद्धनाथ महादेव के शिव डोले में ड्यूटी कर वापस सनावद जा रहे थाने के पुलिसकर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार दो एसआई एक आरक्षक की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि एक आरक्षक और एक नगर सैनिक को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया.


तीन पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर मौत
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन से आ रहे एसआई रमेश भास्करे एसआई विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत अपने अन्य साथियों के साथ सिद्धनाथ के शिव डोले में शामिल होकर रात को खरगोन से वापस सनावद जा रहे थे. ग्राम बडूद के पहले उनकी अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सभी पुलिसकर्मी सवार थे. दुर्घटना के बाद वाहन में सवार एसआई रमेश भास्करे विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत की घटनास्थल पर मौत हो गई.


वहीं घटना में शामिल आरक्षक रघुवीर और नगर सैनिक कोमल को गंभीर हालत में रेफर किया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भी सनावद जाकर थाना प्रभारी निर्मलकुमार श्रीवास से चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की. वहीं मृतक पुलिसकर्मियो के शव उनके घर भेजे जाने के इंतजाम किए गए.


MP Election: CM शिवराज ने किया 450 रुपये में सिलेंडर देने का एलान, कमलनाथ बोले- 'मेरी घोषणा से कम हुए दाम'