Khargone: रफ्तार का कहर! कार को बचाने में उसी से भिड़ गया पिकअप, मंदिर से घर लौट रहे 21 लोग घायल
Khargone News: खंडवा जिले के एक मंदिर से लोग पूजा करने के बाद हंसी-खुशी वापस अपने गांव लौट रहे थे लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि खरगोन जिला पहुंचते-पहुंचते वे बड़े हादसे का शिकार हो जाएंगे.
Khargone Road Accident: मध्य प्रदेश में खरगोन (Khargone) में मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना (Road Accident) में 21 लोग घायल हो गया. यहां एक कार और पिकअप वाहन के बीच भिड़ंत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे इंदौर (Indore) रेफर किया गया है. घायलों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि लोडिंग पिकअप वाहन में कई लोग सवार थे जिसमें 20 लोग घायल हुए हैं. जबकि कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है. पिकअप में बच्चों सहित लोग सवार थे. पिकअप वाहन पर सवार लोग खंडवा जिले के शिवा बाबा मंदिर में मन्नत उतारने के बाद लौट रहे थे. ये सभी बड़वानी जिले के पलसूद थाना क्षेत्र के मुजाली गांव के रहने वाले थे. लौटने के दौरान बन्हेर के पास यह हादसा हुआ. घायलों को जिला अस्पताल लाने के बाद अफरातफरी मच गई. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बहार और स्थिर बताई जा रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
घायल युवक ने दुर्घटना के पीछे बताई यह वजह
घटना में घायल एक युवक अजय ने बताया कि कार को बचाने में भिड़ंत हो गई. अजय ने बताया कि सभी शिवा बाबा से मन्नत उतार कर वापस अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में अचानक कार सामने आ गई .जिस को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि बिस्टान थाने के बन्हेर के पास कार और लोडिंग पिकअप वाहन में भिड़ंत हो जाने से 21 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे इंदौर रेफर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-