MP News: सिवनी की घटना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस सतर्क है. गोवंश का अवैध परिवहन करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. आरोप है कि तीन ट्रकों में 50 मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने मुक्त कराया है. मामले में नौ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.


आरोप है कि मवेशियों को पंजाब से तीन ट्रकों में भरकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि महेश्वर थानाक्षेत्र में काकरडा चौकी पर शनिवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन ट्रकों को रोका गया.


पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब के नंबर प्लेट वाले तीन ट्रकों में भरकर मवेशियों को कत्ल के लिए अमृतसर (पंजाब) से सोलापुर (महाराष्ट्र) ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर मवेशी लदे वाहनों को आगरा-मुंबई मार्ग पर रोका गया . तलाशी के दौरान ट्रक पर मवेशी ठूंस ठूंस कर लदे हुए मिले. पूछताछ में ट्रक सवार लोगों ने बताया कि मवेशियों की ढुलाई के लिए वैध परमिट नहीं था. आरोपियों ने पैसा कमाने के लिए मवेशियों का अवैध परिवहन कर रहे थे.


तीन ट्रकों से 50 मवेशियों को पुलिस ने कराया मुक्त 


मवेशियों को अमृतसर के मजीठा में सुखदेव सिंह उर्फ कका और जॉन नामक दो लोगों ने ट्रक में लादा था. आगे कत्ल करने के वास्ते सोलापुर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने 50 से अधिक मवेशियों को मुक्त करा 11 लोगों पर मध्य प्रदेश गोवध प्रतिषेध अधिनियम, पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.


पुलिस ने कहा कि नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर दो की तलाशी अभी चल रही है. मवेशियों को निमरानी की एक गौशाला में ले जाया गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. जब्त मवेशियों की कीमत 15 लाख रुपये कीमत के करीब  है. 


MP के इन आठ जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जानें पूरे प्रदेश में कब से शुरू होगी बारिश?