MP Politics: कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कहा कि एमपीपीएससी की परीक्षा में लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं. अभ्यर्थियों की परीक्षा में पारदर्शिता की मांग उठाना क्या गलत है? उन्होंने एमपीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एमपीपीएससी की चयन प्रक्रिया पूरी तरीके से पारदर्शी होना चाहिए. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए साक्षात्कार की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए. बता दें कि उमंग सिंघार खरगोन पहुंचे थे.
खरगोन पहुंचने पर उमंग सिंघार का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात की. मीडिया से बातचीत में उमंग सिंघार ने कहा, "सरकार लाडली बहनों के खाते में अभी तक 3000 की राशि नहीं भेज पाई है. लाडली बहनों को राशि का इंतजार है. किसानों को समय पर खाद भी नहीं मिला है. सरकार ने बेरोजगारी खत्म करने के बड़े दावे किए थे. बेरोजगारी दूर करने का अभी तक काम नहीं हो पाया है. कांग्रेस सरकार से सभी वादों को पूरा करने की मांग करती है."
कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि "जय बापू, जय भीम और जय संविधान" रैली में सभी मुद्दों को उठाया जाएगा. कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया. बीजेपी नेता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस को कर्ज माफी की झूठी घोषणा पर भी बात करनी चाहिए. कमलनाथ सरकार ने किसानों को कर्ज माफी का लालच देकर ठगा था. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी सरकार एक-एक वचन को पूरा करेगी. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए लोगों का ध्यान भटकने की कोशिश करती रहती है. कांग्रेस को कामयाबी नहीं मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें-
देवास: लेनदेन विवाद के चलते किराना व्यापारी की गोली मार कर हत्या, शहर में सनसनी, एक गिरफ्तार