Father Murder Viral Video: खरगोन जिले में एक बेटे ने अपने पिता की पत्थरों से मारकर हत्या कर दी ओर मृत अवस्था में जमीन पर घसीटता रहा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली ये घटना जिले के महेश्वर तहसील करही थाना क्षेत्र से सामने आई है.
बेटे ने अपने पिता के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी और उसके बाद पिता के शव को गांव में खींचते हुए अपने घर ले गया. घटनाक्रम देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शव को खींचते हुए ले जाते वक्त का वीडियो बना लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वारदात को देखने के बाद ग्रामीणों ने मामले की पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
करही थाना क्षेत्र के कोदलाखेड़ी गांव की घटना
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. पूरे मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि 26 वर्ष दिनेश चावरे ने अपने पिता राजू जिसके पिता का नाम सुखराम है, उसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या की है. उसके बाद शव को गांव से खींचते हुए घर ले आया था. घटना करही थाना क्षेत्र के कोदलाखेड़ी गांव की है.
फिलहाल, इस घटना का कारण अभी पता नहीं चला है. पुलिस ने 26 वर्षीय बेटे दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है. उससे आगे पूछताछ की जाएगी कि उसने किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- Khatima News: एमपी से 40 लाख की ठगी कर भागे दो आरोपियों को पुलिस ने खटीमा से दबोचा, खाते में मिले इतने लाख रुपये