Eid Al Fitr 2022: खरगोन में ईद के लिए कोई छूट नहीं दी जाएगी. प्रशासन ने सभी समुदायों की बैठक के बाद ये फैसला किया है. यानी कल घरों में ईद मनाई जाएगी. 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा होने के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. मुस्लिम समुदाय के पवित्र माह रमजान की समाप्ति पर ईद-उल-फितर देश भर में कल मंगलवार यानी 3 मई को मनाया जाएगा.


14 अप्रैल से कर्फ्यू में दी जा रही ढील


10 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया गया था. 14 अप्रैल से स्थानीय प्रशासन प्रतिदिन कुछ घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दे रहा है. कर्फ्यू में ढील की अवधि के दौरान दूध, सब्जी, दवाइयों की दुकानें खोलने की अनुमति है लेकिन धार्मिक स्थलों को बंद रखने को कहा गया है. आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान यात्री बसों को चलने की अनुमति होगी.


Alirajpur News: दूल्हे ने एक ही मंडप में तीन युवतियों संग लिए सात फेरे, शादी का कार्ड हुआ वायरल


बता दें कि इससे पहले खरगोन में अस्थायी रुप से तैनात विशेष सशस्त्र बल के कमांडेंट अंकित जायसवाल ने रविवार देर रात को कहा था कि शहर में सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नौ घंटे तक कर्फ्यू में ढील दी गई. जबकि मंगलवार को 24 घंटे कर्फ्यू लागू करने के फैसले पर लोगों से सलाह मशविरा कर समीक्षा की जा रही है. 


Eid Al Fitr 2022: सड़क पर नहीं होगी ईद की नमाज, मध्य प्रदेश के इस शहर में लिया गया फैसला