Khargone: महाशिवरात्रि पर दलितों के मंदिर में प्रवेश पर लगाई थी रोक, अब गुर्जर और दलित समाज के 49 लोगों पर केस
MP News: खरगोन पुलिस ने महाशिवरात्रि पर हुए बवाल के बाद 49 लोगों पर मामला दर्ज किया है. सनावद से 15 किमी दूर छापरा गांव में मंदिर में दलितों को रोके जाने पर पत्थरबाजी और मारपीट हुई थी.
![Khargone: महाशिवरात्रि पर दलितों के मंदिर में प्रवेश पर लगाई थी रोक, अब गुर्जर और दलित समाज के 49 लोगों पर केस Khargone Dalit people were not allowed to enter Shiva Temple on Mahashivaratri 2023 Case Filed case against 49 people ANN Khargone: महाशिवरात्रि पर दलितों के मंदिर में प्रवेश पर लगाई थी रोक, अब गुर्जर और दलित समाज के 49 लोगों पर केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/5dac47e235c21c489d20a0d8349328281676819584501211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khargone News: सनावद से 15 किमी दूर छापरा गांव में महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri 2023) पर शिव मंदिर में पूजा करने को लेकर दलित समाज और गुर्जर समाज के बीच विवाद हो गया था. मंदिर में प्रवेश से रोके जाने पर दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी में करीब 19 लोग घायल हो गए. खरगोन पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दलित समाज ने गुर्जर समाज के 16 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. गुर्जर समाज की तरफ से दलित समाज के 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है. दर्ज केस में महिलाओं के नाम भी बताए जा रहे हैं. घटना के बाद छापरा गांव में फिलहाल शांति है.
मंदिर में प्रवेश से रोके जाने पर विवाद के बाद पथराव
जानकारी के अनुसार शिव मंदिर में गुर्जर समाज की महिलाएं पूजा कर रही थीं. इसी बीच दलित समाज की महिलाएं भी पूजा करने पहुंच गईं. बताया जाता है कि गुर्जर समाज के लोगों ने दलित महिलाओं को अंदर जाने से रोका और धक्का-मुक्की भी की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही दलित समाज के युवक मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. भैयालाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार को दलित समाज के प्रेमलाल सुखदेव और चार पांच युवक शराब पीकर कुल्हाड़ी के साथ मंदिर में घुसने का प्रयास कर रहे थे.
#MadhyaPradesh #खरगोन जिले की सनावद तहसील के ग्राम छापरा में मंदिर में प्रवेश को लेकर हुए विवाद मे दोनों पक्षों में खिलाफ केस दर्ज, दलित समाज की ओर से गुर्जर समाज के 16 आरोपीयो के खिलाफ और गुर्जर समाज की ओर से दलित समाज के 33 लोगों को आरोपी बनाया है @ABPNews #UPDATE pic.twitter.com/MAsGNwL10Q
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) February 19, 2023
समझाने की कोशिश के दौरान धक्कामुक्की हो गई. इस बीच प्रेमलाल ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमने कुल्हाड़ी छीनकर मंदिर के पास मौजूद पुलिसकर्मी को दी. सुखदेव का मकान मंदिर के पास है. उसकी छत से दलित समाज के लोगों ने पथराव कर दिया. जवाब में गुर्जर समाज ने भी पथराव किया. दलित समाज के प्रेमलाल ने थाने में 16 लोगों की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि महाशिवरात्रि होने से गाांव के सार्वजनिक शिव मंदिर में दलित समाज की महिलाएं पूजा करने गई थीं.
दलित और गुर्जर समुदाय के लोगों पर दर्ज हुआ मामला
सुबह करीब 9.00 बजेभैयालाल पटेल, रविन्द्र पिता तानाजी मराठा, भगवान पिता श्रीराम पटेल महिलाओं पर जातिगत टिप्पणी के साथ भद्दी भद्दी गाली देने लगे और मंदिर से भगा दिया. दलित समाज के लोग समझने गए. उन्होंने समझाने गए लोगों को भी जातिसूचक शब्द कहे और गालियां, जान से मारने की धमकी दी. दलित समाज के साथ मारपीट भी की गई और पथराव शुरू कर दिया. मारपीट और पथराव में दलित समाज के कुछ लोगों को चोटें लगी हैं.
बताया जाता है कि झगड़े की शुरुआत मंदिर में दलित महिलाओं को रोके जाने से शुरू हुई. मामले में अब दोनों पक्षों पर एफआईआर हो गई है. पुलिस ने जान से मारने की धमकी, मारपीट और बलवे सहित एसटी एससी एक्ट का मामला दर्ज किया है. बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन वीडियो वायरल हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)