Khargone Flood: मध्य प्रदेश के खरगोन में बारिश मुसीबत बन गयी है. लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. कॉलोनी में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. रास्तों पर भी पानी डेढ़ से 2 फीट तक भर गया. लगभग तीन घंटे की बारिश ने पूरे शहर को लबालब कर दिया. कई कॉलोनियां जलमग्न हो गयीं.


बाहेती कॉलोनी, पंडित कॉलोनी, नर्मदा विहार कॉलोनी, काशी विहार कॉलोनी, सोलंकी कॉलोनी, प्रयाग पार्क कॉलोनी और आदिनाथ कॉलोनी में घरों तक पानी पहुंच गया. घर का सामान जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बड़वाह तहसील के सनावद शहर में अफरा तफरी मच गयी.






तीन घंटे की मूसलाधार बारिश ने खरगोन को किया जलमग्न


लगातार तीन घंटे की मूसलाधार बारिश से बांकुर नदी में अचानक बाढ़ आ गयी. बाढ़ के पानी में नगरपालिका का टैंकर बह गया. लोगों की आंखों के सामने पानी का टैंकर देखते-देखते नदी में दूर तक चला गया. बारिश से खरगोन में लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. घरों का सामान भी पानी में बह गया है. भीषण गर्मी के बाद अब बारिश लोगों पर कहर बनकर ढा रही है. 


सीहोर कलेक्टर स्पेशल ट्रेन से दो घायल शावकों को ले गये भोपाल, वन विहार में डॉक्टर कर रहे इलाज