Khargone News: खरगोन में चार युवकों ने की बेजुबान कुत्ते की हत्या, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
मध्य प्रदेश के खरगोन में चार युवकों ने मिलकर एक बेजुबान कुत्ते की पत्थर मारकर हत्या कर दी. इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
MP News: मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले में एक बेजुबान कुत्ते की पत्थर मारकर हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अब इस मामले में खरगोन कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कुत्ते को मारने वाले वह चार लोग कौन हैं. खरगोन में बेजुबान जानवर कुत्ते की बेरहमी से पत्थर मार कर हत्या कर दी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चार युवक एक बेजुबान जानवर को पत्थरों से मार रहे हैं.
पुलिस ने शुरू कर दी जांच
कुत्ते की पत्थर मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है . हालांकि वायरल वीडियो के बाद खरगोन में किस जगह है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन खरगोन के कर्तव्य जीव आश्रय संस्था चलाने वाले सदस्यों के द्वारा खरगोन कोतवाली में पहुंचकर 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. हालांकि पूरा घटनाक्रम खरगोन शहर के मुक्तिधाम के पास का बताया जा रहा है, लेकिन अभी कुछ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
#मध्यप्रदेश के #खरगोन जिले में एक बेजुवान की बर्बरता से पत्थर मारकर हत्या करने के मामले में खरगोन कोतवाली में चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ #FIR दर्ज की है सवाल ये है वीडियो दिखने वाले अभी भी अज्ञात है #RT करे @Manekagandhibjp @ABPNews @abplive pic.twitter.com/sfRLc3y2Wx
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) October 4, 2022
MP: विमान सेवा से जुड़े तीन प्रमुख शहर जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर, ये है फ्लाइट का पूरा शेड्यूल
कर्तव्य जीव आश्रम संस्था ने खरगोन कोतवाली में दर्ज कराया मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए कर्तव्य जीव आश्रम संस्था ने खरगोन कोतवाली पहुंचकर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया है. संस्था की सदस्य संचिता रघुवंशी ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए. संस्था के सदस्यों ने कहा कि एक तरफ संस्था के द्वारा शहर में निशुल्क बेजुबान जानवरों की रक्षा की जा रही है तो दूसरी और मानव ही उसको पत्थर मारकर हत्या कर रहा है . ऐसे में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए .
पुलिस ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी
कोतवाली थाने के प्रभारी बीएल मण्डलोई ने बताया कि निजी संस्था के द्वारा एक आवेदन दिया गया था. जिसमें जांच के बाद अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के साथ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है. जल्द ही जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.