Khargone: दूल्हा सेहरा सजाए कोर्ट में करता रहा इंतजार, एक लाख रुपये लेकर दुल्हन हो गई फरार
Madhya Pradesh News: खरगोन में एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया का कोर्टरूम में शादी के लिए इंतजार करता रह गया और दुल्हन और उसके कथित परिजन एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए.
![Khargone: दूल्हा सेहरा सजाए कोर्ट में करता रहा इंतजार, एक लाख रुपये लेकर दुल्हन हो गई फरार Khargone groom kept waiting in the court the bride absconded with one lakh rupees Police Investigating Case MP ANN Khargone: दूल्हा सेहरा सजाए कोर्ट में करता रहा इंतजार, एक लाख रुपये लेकर दुल्हन हो गई फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/21eef2d6ffc69a4f352fb3416dc6ab581686641453234658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khargone Crime News: खरगोन (Khargone) में एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया का कोर्टरूम में शादी के लिए इंतजार करता रह गया और दुल्हन और उसके कथित परिजन एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए. इस मामले में दूल्हा पक्ष ने दुल्हन और उसके परिजनों पर धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज करवाया है. दरहसल, धार जिले के धामनोद के पास डोल गांव के रामेश्वर वानखेड़े की बीते बुधवार को मामता नाम की युवती की सगाई हुई.
इसके बाद रामेश्वर के परिजनों ने दूल्हन को दर हजार भी दिए थे. इसके बाद सोमवार को कोर्ट मैरेज के पहले उन्होंने दुल्हन पक्ष को एक लाख रुपये दिए. इसके बाद गहने खरीदने के नाम पर लूटेरी दुल्हन और उसके परिजन एक लाख रूपये लेकर रफूचक्कर हो गए. इसके हाद हैरान-परेशान दूल्हा और बाराती खरगोन कोतवाली थाने शिकायत करने पहुंचे. उन्होंने लुटेरी दुल्हन और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दूल्हे और परिजनों की शिकायत पर दुल्हन और उसके परिजनों के खिलाफ ठगी की धारा 420 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस कर रही ठग दुल्हन की तलाश
अब पुलिस ठग दुल्हन और उसके कथित परिजनों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है. मामले की जानकारी देते हुए खरगोन के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम ढोल निवासी रामेश्वर वानखेड़े की शिकायत पर दुल्हन ममता, उसके रिश्तेदार सुरेश सोलंकी और मध्यस्थ लंकेश के विरुद्ध धोखाधड़ी संबंधी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पेशे से कारीगर रामेश्वर की सोमवार को खरगोन स्थित कोर्ट में शादी तय हुई थी और वह कार से बारात लेकर निकला था. टेमला रोड स्थित खरगोन कोर्ट परिसर पहुंचने पर दुल्हन और उसका कथित भाई वहां पहुंचे.
उन्होंने बताया कि कोर्ट में कागजी कार्रवाई पूरी होने से पहले ही उन्होंने दुल्हन के लिए गहने खरीदने के नाम पर दूल्हे पक्ष से एक लाख रुपये ले लिए और गहने खरीदने के नाम पर बाहर चले गए. राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि जब वह काफी देर तक नहीं लौटे और उन सभी का फोन बंद पाया गया, तब रामेश्वर और उसके परिजन समझ गए कि उनके साथ ठगी हो गई है. वहीं दूल्हे रामेश्वर और बारातीयों ने बताया की लड़की और इस गिरोह ने पहले भी कई लोगों के साथ इसी तरह की ठगी की है.
पिता बेटे की शादी लिए गिरवी रखा घर
दूल्हे रामेश्वर ने बताया कि चार दिन पहले उसका रिश्ता जीजा जितेंद्र, उसके परिचित राहुल और अन्य लोगों के माध्यम से सेगांव जनपद के ग्राम सांगवी की उक्त लड़की से तय हुआ था. उसने बताया कि उस दिन उन्हें दस हजार रुपये दिए गए थे और एक लाख रुपये कोर्ट परिसर में शादी के बाद दिए जाने की बात तय हुई थी. रामेश्वर के पिता कैलाश ने बताया कि उन्होंने बेटे की शादी लिए अपना घर गिरवी रखकर ये रुपये इकठ्ठे किए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)