Khargone News: इटली में आयोजित सातवीं अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता में खरगोन की दो बेटियों ने जीता पदक, गांव लौटने पर स्वागत
MP News: इटली में आयोजित सातवीं अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता में खरगोन जिले कि दो बेटियों ने गोल्ड और रजत मेडल जीत कर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया.
International Bridge Competition: किसी ने सच ही कहा है कि हुनर किसी का मोहताज नहीं होता है. एक छोटे गांव की दो बेटियों ने इसे साबित किया. जरूरी सुख-सुविधाएं और जरूरत की चीजों का आभाव होने के बाद भी इन्होंने हिम्मत नहीं हारी. ये लगातार मेहनत कर सातवीं अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर देश का नाम रोशन किया. इटली में आयोजित सातवीं अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता (International Bridge Competition) में खरगोन जिले कि दो बेटियों ने गोल्ड और रजत मेडल जीत कर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया. साथ ही अपने गांव को भी गौरवान्वित किया है. सिंगल इवेंट में कल्पना गुर्जर (Kalpana Gujjar) ने भारत के लिये गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं कल्पना गुर्जर और विद्या पटेल (Vidya Patel) ने पेयर इवेंट में रजत पदक जीता है.
गांव वालों ऐसे किया स्वागत
कल्पना गुर्जर ने बात करते हुए बताया कि वे इस उपलब्धि से काफी खुश हैं और इसी तरह मेहनत करके अपने देश और गांव का नाम रोशन करना चाहती हैं. प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद वापस अपने गांव लौटने पर गांव में उत्साह का माहौल था. गांव के लोगों ने उनका स्वागत कर बैल गाड़ी में बैठा कर पूरे गांव में जुलुस निकाला साथ ही माताओं ने तिलक लगा कर उन्हें आशीर्वाद दिया.
गांव वालों का प्यार देखकर खुश हैं
पेयर में रजत जीतने वाली विंध्या ने बताया कि वे रजत जीतने के बाद बहुत खुश हैं. उन्हें पूरा विश्वास था कि वो इस बार मेडल जीत कर ही अपने देश लौटेंगी. उन्होंने कहा कि हमारी जीत से पूरे गांव मे खुशी का माहौल है और सभी से उन्हें स्नेह मिल रहा है जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी. उन्होंने बताया कि गांव वालों का प्यार देख कर वो बहुत खुश हैं. उन्होंने लगातार इसी तरह मेहनत कर अपने देश और गांव का नाम रोशन करते रहने की बात की. गांव कि इन बेटियों ने गोल्ड और रजत मेडल जीत कर साबित कर दिया कि सिमित सुविधाएं मिलने के बावजूद यदि किसी काम को करने का ठान लिया जाये तो उस काम में सफलता आवश्य ही मिलती है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश से मिलेगी राहत, ये 6 जिले अभी भी अलर्ट पर