Khargone News: ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी का पलक झपकाते वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं ने किया ये दावा
MP News: आस्था और अंधविश्वास के बीच दावा है कि कई श्रदालुओं ने हनुमान जी की मूर्ति की पलक झपकने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में खरगोन (Khargone) जिले के बडवाह के पास ओखला गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर ओखलेश्वर धाम में रोहणी नक्षत्र में चोला श्रंगार के दौरान श्रदालु हनुमानजी की मूर्ति (Hanuman Mandir) की पलक झपकने का चमत्कार होने का दावा कर रहे है. लोगों का दावा है कि भगवान हनुमान जी की मूर्ति के पलक झपकने का वीडियो उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया में अब खूब वायरल (Viral Video) भी हो रहा है. श्रदालु और पुजारी इसे हनुमानजी का चमत्कार मान रहे हैं.
श्रद्धालुओं ने किया ये दावा
प्रचीन और ऐतिहासिक ओखलेश्वर धाम हनुमान मंदिर में हर माह रोहणी नक्षत्र में 27वें दिन भगवान का चोला श्रंगार होता है. यह घटना इसी दौरान की बताई जा रही है. यहां एक वर्ष में हनुमान जयंती सहित कुल 13 बार चोला श्रंगार किया जाता है. श्रंगार के दौरान हजारों श्रदालुओं की भीड़ उमड़ती है. शनिवार की देर शाम हनुमान जी की मूर्ति के पलक झपकने के चमत्कार ने श्रदालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है. आस्था और अंधविश्वास के बीच दावा है कि कई श्रदालुओं ने हनुमान जी की मूर्ति की पलक झपकने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है.
#Viral #Video #MP #खरगोन जिले के बडवाह के पास ओखला गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर ओखलेश्वर धाम में रोहणी नक्षत्र में चोला श्रंगार के दौरान श्रदालुओ ने #हनुमानजी की मूर्ति की पलक झपकने का चमत्कार होने का दावा कर रहे है यह भीड़ लग रही है @abplive @ABPNews pic.twitter.com/fnUpcacCay
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) September 18, 2022
मोबाइल में कैद हुआ-श्रद्धालु
श्रदालुओं का कहना है कि ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी के मंदिर में कई चमत्कार होते रहे हैं. पलक झपकने का चमत्कार तो हमारे मोबाइल में कैद हो गया है. यहां दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी हो जाती है. ओखलेश्वर धाम ओखला गांव के पुजारी गिरिश पुरोहित सहित मंदिर में मौजूद श्रदालुओं का कहना है कि भगवान की मूर्ति ने चमत्कार किया है. गौरतलब है कि चोला श्रंगार के दिन यहां हजारों श्रदालुओं का सैलाब उमड़ता है. यहां भंडारे का भी आयोजन होता है.
वीडियो हो रहा वायरल
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बडवाह के पास ओखला गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर ओखलेश्वर धाम का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हनुमानजी की मूर्ति पलक झपकते दिख रही है. लोग इसको चमत्कार मान रहे हैं. बता दें कि यह घटना रोहणी नक्षत्र में भगवान का चोला श्रंगार करते वक्त घटी. इस मंदिर में हनुमान जयंती को मिला के लगभग 13 बार चोला श्रंगार किया जाता है. अब यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.