Madhya Pradesh News: आपने अभी तक कई तरह के सांप टीवी पर देखे होंगे. सफेद रंग (White Snake) का सांप बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का होता है. यह सांप मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले महेश्वर में देखने को मिला है. यह कॉमन करैत प्रजाति का सांप कहलाता है और इसे विशेष भी कहा जाता है. महेश्वर में जैसे ही सफेद सांप देखा गया तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि इस तरह का सांप महेश्वर में दूसरी बार देखने को मिला है. इससे पहले भी सफेद रंग का एक सांप महेश्वर में ही देखा गया था. इस सांप को वन विभाग (forest department) के साथ ही थैंक्यू नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
भारत में तीसरा सांप
खरगोन जिले के महेश्वर में जलुद गांव में कॉमन करैत प्रजाति का सफेद सांप मिला है. वन विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश और मंडलेश्वर क्षेत्र में इस प्रजाति का यह सांप दूसरी बार मिला है. भारत में यह तीसरा कॉमन करैत प्रजाति का सांप मिला है. मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे जलूद निवासी पंकज सिंह सोलंकी ने मंडलेश्वर की वन्य प्राणी संरक्षक संस्था थैंक यू नेचर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को सूचना दी कि ग्राम जलुद स्थित राम मंदिर प्रांगण में सफेद सांप निकला है.
कहा जाता है विशेष
महेश्वर में मिले इस सांप की लंबाई करीब 18 इंच है. एसडीओ फॉरेस्ट एमएस मौर्य के अनुसार करैत सांप की प्रजाति विशेष श्रेणी या विलुप्त प्रजाति में नहीं है. निमाड़ क्षेत्र में यह सांप मिलता रहता है. इसका पूरा रंग सफेद होने के कारण इस सांप को विशेष कहा जा सकता है. किसी भी प्राणी का सफेद होना एल्बिनो कहलाता है.
मिला था भुवनेश्वर में
प्राणी संरक्षक संस्था थैंक यू नेचर वेलफेयर सोसायटी के सदस्य तुरंत वहां पहुंचे और उसे रेस्क्यू किया. थैंक यू नेचर अध्यक्ष महादेव पटेल ने बताया कि, इससे पहले 29 जून 2020 में भी करैत प्रजाति का सफेद सांप मिला था. यह सांप इसके पूर्व भुवनेश्वर में मिला था. यह कॉमन करैत है.
MP News: बैंक के विज्ञापन पर भड़के MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, आमिर खान को दी यह नसीहत