Khargone News: खरगोन में फिर पथराव होने से तनाव बढ़ा, सुरक्षा बढ़ाई गई, प्रशासन ने लोगों को दी ये सलाह
Khargone: एसपी पुलिस बल के साथ नजर रख रहे हैं. पुलिस शहर में पेट्रोलिंग कर रही है. कर्फ्यू में थोड़ी ढील जरूर मिली है. प्रशासन ने कहा है कि सभी लोग घरों में ही नमाज अदा करें, मस्जिद ना जाएं.
Khargone News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले में फिर पथराव की घटना हुई है. असामाजिक तत्वों ने खरगोन के कपास मंडी के पास पथराव किया था. पत्थरबाजी की घटना के बाद दिनभर शांत रहने के बाद रात को फिर से खरगोन में तनाव बढ़ गया था. हालांकि किसी तरह के जान-माल की हानि की खबर अबतक नहीं आई है. पुलिस के पहुंचते ही सभी पत्थरबाज भाग गए थे.
एसपी रख रहे नजर
खरगोन एसपी रोहित केसशवानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दंगाइयों और पत्थरबाजों पर नजर रख रहे हैं. पुलिस पूरे शहर में पेट्रोलिंग कर रही है. कर्फ्यू में थोड़ी ढील जरूर मिली है. वहीं खरगोन में प्रशासन ने कहा है कि सभी लोग घरों में ही नमाज अदा करें, मस्जिद ना जाएं.
खंडवा में भी सख्ती
पड़ोसी जिले खरगोन में हुए उन्माद के बाद खंडवा जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए खंडवा में धारा 144 लागू कर दी गई है. खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बलवा नियंत्रक दस्ते और पुलिस किट का निरीक्षण किया. खंडवा के तीनों संवेदनशील थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि बीते दिनों आसपास के जिलों में हुई घटनाओं के बाद सुरक्षा के लिहाज से सभी थाना क्षेत्रों में सख्ती की है. सुरक्षा के लिहाज से सभी थानों में बलवा सामग्री की जांच के भी निर्देश दिए हैं.
पीड़ित लोगों का घर बनेगा-सीएम
गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अंबेडकर जयंती के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दंगे से पीड़ित लोगों के घर बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के बाद खरगोन जिला प्रशासन ने हिंसा से प्रभावित लोगों से जानकारी मांगी है.
कहां दें जानकारी
प्रशासन ने पीड़ितों से हिंसा में हुए नुकसान की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मांगी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. पीड़ितों को यह तय फॉर्मेट में भरकर प्रशासन की ओर से जारी व्हाट्सएप नंबर- 91113 88824 पर भेजना होगा.
MP News: इंदौर-भोपाल के बीच ओवरनाइट नियमित ट्रेन फिर शुरू, जानें- पूरा टाइम टेबल