Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लगातार मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) से जुड़े हुए मामले सामने आ रहे हैं. मॉब लिंचिंग से जुड़ा हुआ एक वीडियो निमाड़ के खरगोन जिले से सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में कुछ ग्रामीण एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. खरगोन जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर ग्राम बलकवाड़ा में सोयाबीन की फैक्ट्री में चोरी करने को लेकर एक युवक को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर उसे तालिबानी सजा देने का मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सामने आया है. 


जांच की जा रही-उपनिरीक्षक 
यह वीडियो 4 दिन पुराना बताया जा रहा है जिसमें एक युवक को कुछ ग्रामीण निर्वस्त्र करके लात-घूसों और लाठी-डंडो के साथ बड़ी ही बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. वहीं उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि सोशल मीडिया में युवक कि पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा मामला संज्ञान में आया है. इस वीडियो की जांच की जा रही है.


Sehore News: सीएम शिवराज के गृह जिले में 1 लाख छात्र-छात्राएं बिना गणवेश के मनाएंगे 15 अगस्त, ये है वजह


पहले भी आ चुके हैं मामले
बता दें कि, प्रदेश में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मॉब लिंचिंग से जुड़ा हुआ मामला सुर्खियों में आया हो. कुछ महीने पहले भी इंदौर के समीप महू में मॉब लिंचिंग के चलते जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी तो वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से जाने जाने वाले शहर इंदौर में भी चूड़ीवाले की पिटाई का मामला सामने आ चुका है.


Gwalior Crime: सब्जी लेने मंडी गए देवर-भाभी को घेरकर पीटा, बाद में युवक पर चाकुओं से किया हमला, इलाके में फैली सनसनी