MP News: दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर एमपी BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- उन्होंने हमेशा साजिश की
Madhya Pradesh: वीडी शर्मा ने कहा, दिग्विजय सिंह ने हमेशा साजिश की है. उनका ट्वीट देश के माहौल को बिगाड़ने की एक अंतरराष्ट्रीय और आपराधिक साजिश से जुड़ा है. इंटेलिजेंस को इसकी जांच करनी चाहिए.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में रामनवमी के दिन हुई हिंसा की घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ( MP BJP chief VD Sharma) ने इसे लेकर कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बयानों के बाद उनपर निशाना साधा है. शर्मा ने कहा, दिग्विजय सिंह ने हमेशा साजिश की है. उनका ट्वीट देश के माहौल को बिगाड़ने की एक अंतरराष्ट्रीय और आपराधिक साजिश से जुड़ा है. इंटेलिजेंस को इसकी जांच करनी चाहिए. सोनिया गांधी ने उन्हें मीडिया में दिखने के लिए आंदोलन का प्रभारी बनाया है.
क्या था ट्वीट में
बता दें कि राज्य के खरगोन और बडवानी में 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस पर हुए पथराव के बाद फैली हिंसा की घटनाएं हुई थीं जिसके बाद राज्य सरकार लगातार दंगाईयों पर कार्रवाई कर रही है. दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया था जिसमें एक धार्मिक स्थल झंडा फहराते दिख रहे कुछ संगठन के लोगों वाली तस्वीर पोस्ट की गई थी. इसे लेकर उन्होंने जिला प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया था. उन्होंने सवाल किया था कि, "क्या तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है?" इसी ट्वीट को लेकर वे अब घिर गए हैं.
Sehore News: सीहोर के कलेक्टर का निर्देश- पेयजल संकट की सूचना या शिकायत पर तुरंत हो व्यवस्था
दर्द हुआ मामला
दिग्विजय सिंह के खिलाफ उनके ट्वीट को लेकर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया है. दिग्विजय ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर किया था उसे फेक बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने जो तस्वीर शेयर किया था वह मध्य प्रदेश की नहीं है. इसके बाद दिग्विजय ने विवादित फोटो वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. इस बीच राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्विटर इंडिया को पत्र लिखकर दिग्विजय सिंह का ट्विटर हैंडल सस्पेंड करने की भी मांग की है.