Khargone Mob Lynching: मध्य प्रदेश के  खरगोन जिले के औद्योगिक क्षेत्र में निमरानी में मॉब लॉन्चिंग का मामला सामने आया है. चार दिन पूर्व एक फैक्ट्री के बाहर भीड़ ने युवक को चोरी के शक में निर्वस्त्र कर पीटा. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद  पुलिस अधिकारियों ने चार आरोपियों  के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. इतना ही नहीं इस मामले में चौकी प्रभारी को भी लेट कार्यवाही करने के मामले में सस्पेंड कर मामले की जांच की जा रही है. खरगोन जिले के निमरानी में ढोल बजाने का काम करने वाले आदित्य (चीकू) रोकड़े की फैक्ट्री में चोरी की आशंका में लोगों ने बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आदित्य को गिरफ्तार भी कर लिया. 

कपडे उतरवा कर चेक किया धर्म


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आदित्य की और से एफआईआर दर्ज कर लॉन्चिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ STSC एक्ट सहित IPC की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया. वायरल वीडियो में मुताबिक आदित्य को इसलिए लिंच किया गया क्यों की उसके चेहरे पर दाढ़ी थी वीडियो में बार-बार आदित्य का नाम पूछ कर उसे धर्म विशेष का होने को लेकर मारा जा रहा था.  आदित्य की माँ ने भी आरोप लगाया कि उनके बेटे को जबरन एक धर्म विशेष का बता कर उसके कपडे उतरवा कर देखा गया. जबकि पीड़ित आदित्य ने अपना नाम और जाति उन्हें बता दी थी. पुलिस अब इस मामले की जाँच में जुट गई है. 


 चोरी की आशंका में लोगों ने की पिटाई


बता दें कि खरगोन में औद्योगिक क्षेत्र में निमरानी में मॉब लॉन्चिंग का एक वीडियो वायरल हुआ हैं. इस वीडियो में भीड़ एक दाढ़ी वाले शख्स को लाठी डाँडो से मार रही हैं. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि मार खाने वाले शख्स से बार बार उसका नाम पूछा जा रहा हैं. इतना ही नहीं उसे एक धर्म विशेष का होना बता कर मारा जा रहा है. मार खाने वाला शख्स अपना नाम आदित्य रोकड़े बता है साथ ही उसने अपनी जाति के बारे में भी मारने वाले लोगो को बताया लेकिन उसके साथ भीड़ लॉन्चिंग करते रही. जानकारी के अनुसार 3 अगस्त की रात  ढोल बजाने का काम करने वाले आदित्य (चीकू) रोकड़े की नर्मदा फुड प्रोसेसिंग कम्पनी निमरानी में चोरी की आशंका में लोगों ने बेरहमी से पिटाई की.


Gwalior Crime: सब्जी लेने मंडी गए देवर-भाभी को घेरकर पीटा, बाद में युवक पर चाकुओं से किया हमला, इलाके में फैली सनसनी


पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद केस किया दर्ज


इस मामले को लेकर खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया की निमरानी के एक युवक आदित्य के साथ मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है. उसके वीडियो भी वायरल हुए हैं,  आदित्य को तलाश कर उसके परिजनों की तरफ से वीडियो में जो लोग मारपीट करते हुए दिख रहे है उनके खिलाफ मामला  दर्ज किया है. घटना संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही में लापरवाही बरतने के मामले में चौकी प्रभारी के खिलाफ भी जाँच के आदेश दिए है इस मामले में एसडीओपी जाँच कर रहे हैं.





Sehore News: सीएम शिवराज के गृह जिले में 1 लाख छात्र-छात्राएं बिना गणवेश के मनाएंगे 15 अगस्त, ये है वजह