Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार, 25 फरवरी की रात एक शादी समारोह में शामिल होने आए लगभग 40 से ज्यादा मेहमान और रिश्तेदार फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. देर रात उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बीमारों में महिला और बच्चों समेत पुरुष भी शामिल हैं.
 
जानकारी के अनुसार, मामला खरगोन की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है, जहां शनिवार रात शादी समारोह में शामिल होने कई लोग आए थे. रात के खाने के कुछ समय बाद ही कइयों को दस्त और उल्टी की दिक्कत शुरू हो गई. एक के बाद एक कई लोग बीमार होने लगे. खाना खाने से 40 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए.



सभी मरीजों की हालत स्थिर
आशंका जताई जा रही है कि फूड पॉइजनिंग फ्रूट कस्टर्ड की वजह से हुई है क्योंकि सभी मरीजों ने शादी के फंक्शन में दूध से बना फ्रूट कस्टर्ड खाया था. देर रात उल्टी दस्त की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सभी की हालत स्थिर है. 


रात 1.00 बजे बिगड़ी सबकी तबीयत
मरीजो में पास के गांव सोनीपुरा सहित खरगोन के लोग भी शामिल हैं. फूड पॉइजनिंग के बाद हलात बिगड़ने पर मरीजों को जिला अस्पताल लाया गया. इस दौरान हड़कंप मच गया. पीड़ित मरीज राजेन्द्र कुमार बागदरे ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शादी समारोह में दूध से बने फ्रूट कस्टर्ड खाने के बाद देर रात करीब 12.30 से 1.00 बजे के बीच अचानक उल्टी दस्त होने लगे. इसके चलते 40 से अधिक लोगों को एडमिट कराना पड़ा.


स्थिर होने के बाद डिस्चार्ज हुए मरीज
जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर बीएस चौहान ने कहा कि फूड पॉइजनिंग के शिकार 40 से ज्यादा मरीजों को जिला अस्पताल लाया गया है. उपचार के बाद सभी मरीजों की हालत स्थिर है. कुछ मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. बाकियों का इलाज जारी है.


यह भी पढ़ें: Khargone Accident: सल्फ्यूरिक एसिड से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत एक गंभीर घायल, टायर फटने से हुआ हादसा