Dog Attack: मध्यप्रदेश में खरगोन (Khargone) में एक पांच साल की बच्ची पर खूंखार कुत्ते (Dog Attack) ने हमला बोल दिया, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. ये बच्ची पास की किराना दुकान पर जा रही थी इसी दौरान कुत्ते ने उसकी गर्दन दबोच ली. गांववालों ने बड़ी मुश्किल से बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया लेकिन तब तक वो बुरी तरह घायल हो चुकी थी. जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है. 


कुत्ते के हमले में घायल बच्ची की मौत


ये दर्दनाक घटना खरगोन के बकावां गांव की है. जहां 5 साल की बच्ची सोनिया घर से किराना दुकान पर सामान लेने जा रही थी, तभी मासूम सोनिया पर गांव के कुत्ते ने हमला कर दिया और उसकी गर्दन को दबोच लिया. बच्ची के पिता एमपी लाल ने बताया कि वो मोगरगांव निवासी है. इन दिनों वो बकावां गांव में खेत में मजदूरी के लिए आए थे.




पिछले कुछ समय से वो अपने परिवार के साथ यहीं पर रह रहे थे. उनकी बच्ची घर के पास स्थित दुकान पर सामान लेने गई थी तभी कुत्ते ने उसे दबोच लिया. ज्यादा खून बहने की वजह से अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


पुलिस के अनुसार एमपी लाल तकरीबन एक माह पहले ही मजदूरी करने बकावां आए हैं. पूरा परिवार मजदूरी करता है. शुक्रवार सुबह बच्ची को घर पर छोड़ कर पूरा परिवार खेत मे मजदूरी करने गया था. बच्ची घर के पास ही दुकान पर गई थी जहां चार-पांच आवारा कुत्तो ने मिलकर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने बच्ची को कुत्तों के चंगुल से तो बचा लिया लेकिन उसकी गर्दन में दांत लगने से खून ज्यादा बह गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें- Chhindwara News: 2,000 से ज्यादा सरकारी अधिकारी-कर्मचारी मिले बिना हेलमेट, 20 पुलिसकर्मी भी पकड़े गए