Khargone Murder Case: खरगोन में पैसे के विवाद में कलयुगी बेटे ने पिता को मार डाला, मां को भी किया घायल
MP: पिता जब बचकर बड़े बेटे की तरफ भागा तो वहां पहुंचकर आरोपी ने पत्थर से कुचलकर उन्हें मार डाला. आरोपी की मां ने कहा कि मेरा बेटा उसके पिता से पैसे मांग रहा था और पिता ने पैसे नहीं होने की बात कही.
![Khargone Murder Case: खरगोन में पैसे के विवाद में कलयुगी बेटे ने पिता को मार डाला, मां को भी किया घायल Khargone Murder Case son killed father in money dispute in Khargone, MP mother also injured ann Khargone Murder Case: खरगोन में पैसे के विवाद में कलयुगी बेटे ने पिता को मार डाला, मां को भी किया घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/f5bc161ae400b981eed3d38eb38a53cb1666779386726340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Murder Case: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने अपनी मां के साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर दिया. आरोपी अपने पिता से पैसे मांग रहा था जब पिता ने पैसे नहीं होने की बात कही तो उसने उनकी जान ही ले ली. घटना खरगोन के बलकवाड़ा क्षेत्र के बेडिपुरा की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खरगोन के बलकवाड़ा क्षेत्र के बेडिपुरा में रहने वाले नरभाव सिंह ने अपने पिता कतिया को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह उसे उधार लिए पैसे वापस नहीं दे रहे थे.
आरोपी नर भाव सिंह ने अपने पिता से जब पैसे मांगे तो उसने पैसे नहीं होने की बात कही. जिस पर आरोपी इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपने ही पिता पर पत्थर और लकड़ी से हमला कर दिया. पिता जब बचकर बड़े बेटे की तरफ भागा तो वहां पहुंचकर आरोपी ने उसे पत्थर से कुचलकर मार डाला. इन सब में जब मां ने छुड़वाने का प्रयास किया तो आरोपी ने अपनी मां को भी मारकर घायल कर दिया. अब आरोपी सलाखों के पीछे हैं.
बलकवाड़ा टीआई सुरेश महाले ने बताया कि मंगलवार को पूर्व सरपंच ने सूचना दी कि नर भाव सिंह नाम के एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है. सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर जब पूछताछ की तो आरोपी की मां ने बताया कि मेरा बेटा उसके पिता से पुराने पैसे मांग रहा था.
पैसे नहीं होने की बात कहने पर उसने अपने ही पिता की हत्या कर दी. यहां तक कि बीच-बचाव करने पर मुझे भी घायल कर दिया. जब मेरे पति जान बचाने के लिए अपने बड़े बेटे के घर की तरफ भागे तो मेरे बेटे ने वहां जाकर उनके सर पर पत्थर मारा. जिससे वह गिर गए. इसके बाद उसने लकड़ी के बड़े टुकड़े से उनके सीने पर वार किया. उसके बाद पत्थर से कुचल कर उन्हें मार दिया. टीआई सुरेश महाले ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार ले लिया गया है. उसे अब जेल भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:
Indore News: इस मंदिर में अब लगेगा 20 लाख रुपये की थाली में छप्पन भोग, जानिए-किसने दी इतनी चांदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)