Ramanavami 2023: मध्य-प्रदेश के खरगोन में जहां पिछले साल रामनवमी के जुलूस पर पत्थर बरसे थे वहीं इस बार अब मुस्लिम समाज ने जुलूस पर फूल बरसा कर जुलूस का स्वागत किया है.  रामनवमी के जुलूस में इस बार लगभग 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए और पूरा जुलूस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. खरगोन में रामनवमी पर निकाले जाने वाली शोभा यात्रा जब तालाब चौक पर पहुंची तो नजारा देखने लायक था. इसी तालाब चौक पर पिछली बार रामनवमी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. लेकिन इस बार का नजारा कुछ अलग ही था.  


इस बार यहां पर मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वागत मंच लगाकर रामनवमी के जुलूस पर फूलों की बरसात की और जुलूस का स्वागत किया. इसे सांप्रदायिक सौहार्द के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि खरगोन जिले में लगभग 20 स्थानों पर रामनवमी के जुलूस का चल समारोह निकला है. सबसे बड़ा आयोजन खरगोन शहर में हुआ है. इस दौरान पुलिस ने पूरे जुलूस पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से नजर बनाए रखी. कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. वहीं खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा ने कहा कि पूरा आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है.



पिछले साल भड़की थी हिंसा


बता दें कि बीते वर्ष 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी के जुलूस के दौरान खरगोन के तालाब चौक पर विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए थे. जिला प्रशासन को इस अप्रिय स्थिति को संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. बावजूद इसके तनाव बढ़ता गया जिसके चलते खरगोन जिले में कर्फ्यू लगाना पड़ा. पिछले वर्ष जुलूस में हुई हिंसा के बाद 6 से ज्यादा जगह पथराव और 30 से ज्यादा दुकान-मकान में आगजनी भी हुई थी. वही तत्कालीन एसपी के पैर में चोट भी आई थी. पिछली बार हुए पथराव में लगभग 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 25 से अधिक आम लोग घायल हुए थे. एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इंदौर रेफर करना पड़ा था. वहीं एक अन्य व्यक्ति की हिंसा में मौत भी हो गई थी.


ये भी पढ़ें: Haryana: IAS अफसर के दादा-दादी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- 'बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति, लेकिन दो रोटी तक नहीं देते'