Khargone News: खरगोन में कांग्रेस से नाराज मुस्लिम नेता बोले अब ओवैसी की लाएंगे, Video Viral
MP News: खरगोन जिले में सनावद नगर पालिका के चुनावों में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया. हालांकि कांग्रेस की इस जीत के बाद भी मुस्लिम लीडर कांग्रेस को आइंदा वोट ना देने की बात कर रहे हैं.
Muslim Angry On Congress: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सनावद नगर पालिका के चुनावों में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया. हलांकि कांग्रेस की इस जीत के बाद भी मुस्लिम समाज कांग्रेस को आइंदा वोट ना देने की बात कर रहे हैं. दरअसल सनावद से कुछ अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मुहर्रम की बात करते हुए कुछ लोग कसम खाते नजर आ रहे हैं, उनका कहना है कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है. इसलिए अब वह कांग्रेस को कभी वोट नहीं करेंगे. बल्कि असदुद्दीन ओवैसी को लाएंगे या बीजेपी को जिताएंगे. सनावद नपा में कांग्रेस की सुनीता इंदर बिरलाअध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद का चुनाव कांग्रेस की ही नयना मनीष चौधरी ने जीत दर्ज की है.
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नहीं बनाये जाने पर फूटा गुस्सा
खरगोन जिले की सनावद नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के 11 और बीजेपी के 7 पार्षद जीते हैं लेकिन यहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के बाद मुस्लिम समाज का कांग्रेस पर गुस्सा फूटा है. सनावद नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव सुनीता इंदर बिरला और उपाध्यक्ष में नयना मनीष चौधरी को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था. दोनों ने यह चुनाव 11-11 मतों से जीत भी लिया.
इस जीत के बाद सनावद के मुस्लिम समाज के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समाज द्वारा एकतरफा कांग्रेस का साथ देने पर भी उपाध्यक्ष किसी मुस्लिम को नहीं बनाया गया. जबकि उन्होंने किसी मुस्लिम को उपाध्यक्ष बनाने की मांग रखी थी. कांग्रेस ने उनकी इस मांग को खारिज करते हुए श्रीमती चौधरी को उपाध्यक्ष बना कर कहीं ना कहीं मुस्लिम समाज की अनदेखी की है.
कौन है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स सनावद के रहने वाले शेख शाकेरीन और कय्यूम कुरैशी हैं. शेख शकेरीन वर्तमान में अंजुमन सदर हैं वहीं एक कांग्रेस के पूर्व पार्षद और अंजुमन के संरक्षक कय्यूम अशरफी है. वायरल वीडियो मुहर्रम के जुलूस के दौरान का बताया जा रहा है. वीडियो में मुस्लिम युवा कसम खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक शख्स कहते हुए नजर आ रहा है कि कांग्रेस हमसे भी वफादार नहीं है. कांग्रेस मुसलमानों का इस्तेमाल करती है. वीडियो में दिख रहा शख्स मोहर्रम का हवाला देते हुए कहता है कि या मोहर्रम का दिन है हम आइंदा कभी कांग्रेस को वोट नहीं डालेंगे और ना ही किसी को कांग्रेस में वोट डालने देंगे.
कहा ओवैसी या बीजेपी को लाएंगें
एक अन्य वायरल वीडियो में एक बूढ़ा शख्स कहते नजर आ रहा है कि सनावद में कांग्रेस के 11 पार्षद जीते हैं. जिसमें से 5 मुस्लिम बहुल इलाके के हैं. हम ने मांग की थी किसी मुस्लिम को उपाध्यक्ष बनाया जाए. हमारे सामने कांग्रेस के लोगों ने कसमें भी खाई, लेकिन मुस्लिम शख्स को उपाध्यक्ष नहीं बनाया. आगे हम ओवैसी को लाएंगे या बीजेपी को सत्ता में बिठाएंगे.
वायरल वीडियो की पड़ताल
वायरल वीडियो की तस्दीक करने के लिए वीडियो में दिख रहे लोगों से बात की गई. कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद जर्जर पेंटर ने कहा कि हमें कांग्रेस से बहुत उम्मीद थी. कांग्रेस बहुमत से जीती भी इसमे मुसलमानों को भी इसमें नेतृत्व मिलना चाहिए था लेकिन किसी मुस्लिम को उपाध्यक्ष नहीं बनाया गया. इससे मुस्लिम समाज नाराज है. वही अंजुमन के सदर शेख शाकेरीन ने कहा कि आगे भी अभी चुनाव आने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि आगे बीजेपी का समर्थन करेंगे या फिर ओवैसी का साथ देंगे. वहीं कयूम अशरफी ने कहा कि सनावद में 5 मुस्लिम बहुल सीटें जीती. हमने मांग की कि हमारा एक उपाध्यक्ष बनाया जाए. हमने एक मुस्लिम पार्षद शहरान का नाम भी दिया था जो पढ़ा लिखा है युवा है. हमारे सामने कांग्रेस के नेता ने कसम खाई कि, जो आपकी इच्छा होगी वह पूरी होगी लेकिन उन्होंने हमारी इच्छा पूरी नहीं की. अब हम ओवैसी की पार्टी को सनावद मिलाएंगे और उसे जिताएंगे.