Khargone News: खरगोन में दंगा पीड़ित लड़की की शादी में मंत्री कमल पटेल बने मामा, शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली दिया आशीर्वाद
Khargon Roit: मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा में दंगाइयों ने लक्ष्मी मुछाल की शादी का सामान लूट लिया था. इससे वो टूट गई थीं. जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने उसकी शादी का जिम्मा उठाया था.
![Khargone News: खरगोन में दंगा पीड़ित लड़की की शादी में मंत्री कमल पटेल बने मामा, शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली दिया आशीर्वाद Khargone News cm shivraj singh chouhan blessed communal violence victim girl on her marriage ANN Khargone News: खरगोन में दंगा पीड़ित लड़की की शादी में मंत्री कमल पटेल बने मामा, शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली दिया आशीर्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/4b33626d419ab28ba1749ee85f1d5858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargon) में अप्रैल में हुए दंगे में लक्ष्मी मुछाल (Lakshmi Muchhal) की शादी का पूरा सामान लूट लिया गया था. इसके बाद लक्ष्मी टूट गई थीं. लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने लक्ष्मी मुछाल से फोन पर बात कर कहा था कि बेटी तुम्हारी शादी जैसी होनी थी, वैसी होगी चिंता मत करो हम सब आपके साथ हैं. शुक्रवार को लक्ष्मी की शादी थी. जहां खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने मामा का फर्ज निभाते हुए मामेरा लेकर पहुचे. कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से आशीर्वाद के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी कराईं.
लक्ष्मी की विवाह का दायित्व हम लोगों ने निभाया है: कमल पटेल
प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से कहा कि लक्ष्मी ने जो पीड़ा बताई थी उसकी पीड़ा को दूर करते हुए मंत्री होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम उसके हर तरह से मदद करें. दंगाइयों ने उसके दहेज का सामान तक लूट लिया था. उसके विवाह का दायित्व हम लोगों ने निभाया है. हम जो कहते हैं वह करते कांग्रेसियो जैसा नहीं कि जो वादा किया बाद में बदल जाए. नानी बाई का मायरा कृष्ण भगवान ने भरा था वैसे आज हम मामेरा लेकर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में मैं आया हूं मुख्यमंत्री भी वर्चुली रूप से लक्ष्मी को आशीर्वाद दे दिया है और बात की है लक्ष्मी से जीवन भर हम लक्ष्मी के मामा बन कर उसका साथ निभाएंगे. खरगोन के दंगे को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति और अपराधियों को संरक्षण देने के कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद हुए थे. हम उनको छोड़ेंगे नहीं सजा दिलाएंगे. खरगोन के लोगों क्षति पूर्ति भी इन लोगों से करवाएंगे.
मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग कर लक्ष्मी को दिया आशीर्वाद
पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही होंगे. हम जो कहते हैं वह करते हैं. वही खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शादी में शामिल होने वाले थे. किसी कारणवश दौरा निरस्त होने से मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग कर लक्ष्मी को आशीर्वाद दिया. लक्ष्मी की शादी यादगार बन गई .जब प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्र कमल पटेल, सांसद गजेन्द्र सिह पटेल, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ लक्ष्मी के घर पहुंचे. इस दौरान दंगा पीडित लक्ष्मी मुछाल और परिजनों की खुशी का ठीकाना नहीं था. वैवाहिक रस्मों के बीच मंत्री कमल पटेल ने मामेरा की रस्म निभाई. इस दौरान पूरा मामेरा के सामान के हाथ दहेज का सामान, सोने की चेन, अंगूठी, हार और अन्य जेवर, एक्टिवा गाड़ी और वाशिंग मशीन लक्ष्मी को सौंपी.
यह भी पढ़ें-
Indore News: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, पुलिस ने पुतला दहन से रोका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)