एक्सप्लोरर
Khargone News: ससुराल आने को तैयार नहीं थी पत्नी, 100 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ा शख्स, गिरने से हालत गंभीर
MP News: पिंटू नाम का युवक आत्महत्या करने के लिए 100 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया. खंभे पर चढ़ने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ने के कारण पैर फिसल गया और वह कुछ मिनट तक टावर में लटका रहा.
![Khargone News: ससुराल आने को तैयार नहीं थी पत्नी, 100 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ा शख्स, गिरने से हालत गंभीर Khargone News Man Climbed on 100 feet high electric wire tower in khargone in MP ann Khargone News: ससुराल आने को तैयार नहीं थी पत्नी, 100 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ा शख्स, गिरने से हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/342ffa92c073f6400ce06d5689ae83161659336172_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(बिजली के टावर से गिरने के बाद युवक का जारी है इलाज)
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पारिवारिक विवादों को लेकर लगातार तलाक, मारपीट, हत्या और आत्महत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह वास्तविक तौर पर इंसान के मानसिक शांति भंग होने को माना जाता है. इस तरह के मामलों की शिकायत होने के बाद पुलिस प्रशासन ओर प्रदेश सरकार की ओर मामले से जुड़े लोगों ओर परिजनों की काउंसिलिंग कर उन्हें समझाइश देने की व्यवस्था की गई है. फिर भी आए दिन इस तरह के मामले आ रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र के घोट्या से सामने आया है, जिसमें पत्नी से चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण एक युवक ने आत्महत्या करने जैसा गंभीर कदम उठा लिया. अम्बापुरा का रहने वाला 30 साल का पिंटू नाम का युवक आत्महत्या करने के लिए 100 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया. खंभे पर चढ़ने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ने के कारण पैर फिसल गया और वह कुछ मिनट तक टावर में लटका रहा. इसके बाद अचेत हो जाने के कारण नीचे जमीन पर गिर गया. घटना के बाद युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- Indore News: ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ हाथ में तख्ती लिए सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर, लोगों से की सहयोग की अपील
बाइक को ससुराल में रखने के बाद बिजली के टावर पर चढ़ा युवक
वहीं इस पूरे मामले में मृतक के परिजन ने बताया कि युवक और उसकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रह है. इसकी वजह से उसकी पत्नी ससुराल आने को तैयार नहीं थी. इसके बाद युवक बाइक से अपने ससुराल आया था. बाइक को ससुराल में रखने की जानकारी परिवार के लोगों को देने के बाद वह वहां से पैदल ही चला गया था. इस दौरान गांव के बाहर बिजली के टॉवर पर किसी युवक के चढ़ने की जानकरी मिली, लेकिन ये नहीं पता था कि युवक उनका रिश्तेदार है. फिर युवक के गिरने की जानकरी मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे और तब तक अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसका इलाज जारी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)