Khargone News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान खरगोन (Khargone) के ग्राम मनिहार (Manihar) में राहुल गांधी के कैम्प के पास यात्रियों के लिए बनाए भोजन के कैम्प में अचानक सांप निकलने से अफरातफरी फैल गई. बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पास ही वहीं कुर्सी पर बैठे हुए थे. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी सांप को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन टेंट में मौजूद लोगों ने सांप को पकड़ कर सुरक्षित रूप से बाहर छोड़ दिया. इसी के साथ राहुल गांधी की यात्रा शनिवार शाम बाबा साहेब की जन्मस्थली महू पहुंचेगी.


कैंप में सांप निकलने के बाद अफरा-तफरी
कैंप में सांप निकलने से अफरा-तफरी का माहौल हुआ. कुछ लोग सांप को पकड़ने की कोशिश करने लगे तो कुछ लोग उसका वीडियो बनाने लगे. गनीमत रही कि सांप ने किसी को हानि नहीं पहुंचाई और सभी लोग सुरक्षित रहे. सांप मिलने की खबर सुनते ही तुरंत प्रशासन भी चौकन्ना हुआ और मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. वहूीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी सांप को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन टेंट में मौजूद लोगों ने सांप को पकड़ कर सुरक्षित रूप से बाहर छोड़ दिया.



सुरक्षा का रखा जा रहा खासा ध्यान
वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति का जायजा लेकर भोजन कैंप में फिर से भोजन शुरू करवाया. बता दें कि  इन्हीं सब सुरक्षा कारणों के कारण राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को जंगल से वाहनों के द्वारा निकाला जा रहा है. राहुल गांधी की यात्रा शनिवार शाम बाबा साहेब की जन्मस्थली महू पहुंचेगी, जहां पर संविधान दिवस के रूप में राहुल गांधी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक सभा को संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ें:-


MP Politics: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर विवाद, जयराम रमेश ने कहा- बीजेपी को देंगे करारा जवाब