Khargone Bus Accident: खरगोन से इंदौर आ रही एक बस अचानक एक ट्रक से टकराई औक भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना थाना कसरावद के अरिहंत नगर के पास हुई. हादसा इतना भीषण था की एक्सीडेंट में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 27 लोगों के घायल होने की सूचना है.
घटना के बाद तहसीलदार, एडिशनल एसपी, एसडीओ समेत पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा. बस खरगोन से इंदौर आ रही थी. घटना आज सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है. सभी घायलों को जिला अस्पताल खरगोन रेफर किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है.
यात्रियों ने बताई ड्राइवर की गलती
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है. इस रोड एक्सीडेंट में बस में बैठे हुए 27 यात्री घायल हुए हैं. वहीं दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना आज सुबह की है. जहां खरगोन से इंदौर आ रही एक यात्री बस ओवर स्पीडिंग की वजह से हादसे का शिकार हुई. यात्रियों ने बस चालक की गलती होने की बात कही है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गलत तरह से ओवरटेक करने पर हुआ हादसा
खरगोन से इंदौर जा रही ऋषभ बस सर्विस की एक यात्री बस कसरावद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब यात्री बस एक ट्रक को गलत तरीके से ओवरटेक कर रही थी. इस बस दुर्घटना में दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हुई है तो वहीं 27 यात्री घायल हुए हैं. जैसे ही हादसा हुआ, स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल भेज दिया. वहीं, मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए बाकी घायलों को अस्पताल लाया गया.
तीन बार बदले गए बस ड्राइवर
अस्पताल में मौजूद यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब यह बस गलत तरीके से एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी. अंधाधुंध गति में चल रही बस इसी बीच हादसे का शिकार हो गई. लोगों ने कहा कि खरगोन से कसरावद के बीच में तीन बार बस के ड्राइवर बदले गए. वहीं, बस के दो ड्राइवर आपस में झगड़ने भी लगे थे. किसी बात पर उनके बीच झगड़ा हुआ और उसके बाद यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें: बुधनी में मचेगा घमासान, एक सीट पर टिकट के लिए उम्मीदवारों की भरमार, जानें कौन-कौन है दावेदार?