MP Road Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रविवार को तेज गति से चल रही एक निजी यात्री बस के असंतुलित होकर पलट जाने से उसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. बड़वाह पुलिस थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि यह हादसा इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर बड़वाह से करीब सात किलोमीटर दूर मनिहार के पास हुआ. उन्होंने कहा कि घटना में एक महिला सहित तीन यात्रियों की मौत हुई है, जिनकी पहचान निर्मला मेहर (45), रवि गाटिया (35) और श्रवण (30) के रूप में की गई है.


47 लोग घायल जिसमें 8 की हालत गंभीर


गोयल ने बताया कि इस हादसे में 47 अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को बड़वाह स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को इंदौर रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों ने बताया कि बस चालक को बार-बार ताकीद की जा रही थी कि वह नियंत्रित गति से बस चलाये, लेकिन वह नहीं माना. गोयल ने बताया कि हादसे के वक्त यह बस इंदौर से खंडवा जा रही थी.


बता दें कि खरगोन में पिछले महीने भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल भिजवाया. इस हादसे में दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत हो गई थी. इस घटना में दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे. तेज रफ्तार दोनों बाइकों की भिड़ंत होते ही मौके पर चार लोगों ने दम तोड़ दिया. इसमें एक बाइक पर तीन लोग इलाज के लिए लोहारी गांव जा रहे थे. इस हादसे में मरनेवालों में एक ही परिवार के दो भतीजे और काका शामिल थे.


ये भी पढ़ेंः MP News: CM शिवराज सिंह चौहान ने अपनी मां को अपशब्द कहने वालों को किया माफ, साथ ही कही ये बड़ी बात