Khargone Accident: सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद परिजनों की अनूठी पहल, तेरहवीं पर मृत्युभोज न देकर बांटे हेलमेट
MP News: सड़क दुर्घटना में बिटिया की मौत के बाद परिजनों ने जागरूकता संदेश फैलाने का फैसला किया. महिला की तेरहवीं पर मृत्युभोज ना देकर परिजनों ने लोगों के बीच हेलमेट बांटे.
![Khargone Accident: सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद परिजनों की अनूठी पहल, तेरहवीं पर मृत्युभोज न देकर बांटे हेलमेट Khargone Road Accident Victim Family Distributes Helmet on terahvi instead of mrityubhoj ANN Khargone Accident: सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद परिजनों की अनूठी पहल, तेरहवीं पर मृत्युभोज न देकर बांटे हेलमेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/136511558140ac923400965a4d4898d31679135118053211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khargone Road Accident: खरगोन में महिला की तेरहवीं पर मृत्युभोज न देकर परिजनों ने हेलमेट बांटकर जिंदगी अनमोल होने का संदेश दिया. परिजनों का मानना है कि हेलमेट लगाने से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी. शायद बाइक सवार की जिंदगी बच जाए. परिजनों ने कहा कि सड़क दुर्घटना में किसी मां की कोख सूनी हो जाती है, बहन से भाई बिछड़ जाता है और घर का चिराग बुझ जाता है.
इसलिए उन्होंने समाज में संदेश देने के लिए मृत्युभोज की जगह हेलमेट बांटने का फैसला किया. ग्राम झिरन्या में 40 वर्षीय दिव्यांग महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. परिजनों को बेटी के हेलमेट नहीं पहनने पर अफसोस है. उनका मानना है कि हेलमेट पहनने से बेटी की शायद जान बच जाती.
तेरहवीं पर मृत्युभोज की जगह बांटे हेलमेट
भाई मंगलेश पंवार ने बताया कि अविवाहित दिव्यांग रेखा परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए सिलाई का काम करती थी. सिलाई मशीन ठीक कराने के लिए बाइक से खंडवा जा रही थी. बहन के साथ भाई भी साथ सिलाई मशीन लेकर जा रहा था. ग्राम आभापुरी के पास वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया. अचानक जानवर आने से रेखा का संतुलन बिगड़ गया. सड़क पर नीचे गिरने से रेखा को सिर पर गंभीर चोट आई. हादसे के बाद रेखा को खंडवा सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
#मध्यप्रदेश में #खरगोन के ग्राम झिरन्या में सड़क हादसे में युवती की मौत के बाद युवती के तेहरवें के आयोजन में हेलमेट बांट कर परिजनो ने हेलमेट की अनिवार्यता का संदेश दिया है । #MadhyaPradeshNews #MadhyaPradesh #khargone #ShivrajSinghChouhan #PMModi pic.twitter.com/nfcS2i8N6s
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) March 18, 2023
सड़क हादसे का शिकार हो गई थी महिला
हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल रेफर कर दिया. एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान रेखा को बचाया नहीं जा सका. दुर्घटना के समय महिला ने हेलमेट नहीं पहना था. इसलिए परिजनों ने मृत्युभोज नहीं करवाते हुए रेखा की तेरहवीं के कार्यक्रम में 40 हेलमेट बांटे. रेखा के भाई मंगलेश पंवार का कहना है कि सड़क दुर्घटना में रेखा की मौत का कारण सिर पर चोट लगना था. अगर रेखा ने हेलमेट पहना होता तो शायद आज जिंदा होती.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)